Patna jaynagar namo bharat train: पटना जंक्शन से जयनगर के बीच नमो भारत रैपिड रेल (वंदे मेट्रो ट्रेन) दौड़ने वाली है. इस ट्रेन की रैक पटना पहुंच चुकी है. आज मंगलवार को इसका ट्रायल हो सकता है. इस ट्रेन में 16 कोच की व्यवस्था है और 2000 से अधिक यात्री इसमें एकसाथ सफर कर सकते हैं. इसे आम लोगों की खास ट्रेन बताया जाता है. यात्रियों के लिए कई आधुनिक सुविधाओं से यह ट्रेन लैश है.
संबंधित खबर
और खबरें