संवाददाता, पटनापटना से जयनगर के बीच चलने वाली नमो भारत मेट्रो रैपिड रेल का स्पेशन परिचालन 24 अप्रैल को होगा, जिसमें यह ट्रेन जयगनर से खुल कर पटना आयेगी. वहीं 25 अप्रैल से इस ट्रेन का परिचालन नियमित होगा. इसका परिचालन जयनगर से स्पेशल ट्रेन के रूप में किया जायेगा और 25 अप्रैल से गाड़ी सं. 94803/94804 जयनगर-पटना-जयनगर नमो भारत रैपिड रेल का नियमित परिचालन किया जायेगा. यह ट्रेन पटना से यह शनिवार को छोड़कर और जयनगर से रविवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन परिचालित की जायेगी.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि 24 अप्रैल को गाड़ी सं. 05597 जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड रेल स्पेशल ट्रेन के रूप में जयनगर से 11.40 बजे खुलकर 12.25 बजे मधुबनी, 12.55 बजे सकरी, 13.40 बजे दरभंगा, 15.00 बजे समस्तीपुर, 16.15 बजे बरौनी, 17.15 बजे मोकामा, 17.38 बजे बाढ़ रूकते हुए 18.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.