पटना जयनगर रैपिड रेल का आज विशेष परिचालन, कल से चलेंगी नियमित

पटना से जयनगर के बीच चलने वाली नमो भारत मेट्रो रैपिड रेल का स्पेशन परिचालन 24 अप्रैल को होगा

By KUMAR PRABHAT | April 24, 2025 1:16 AM
feature

संवाददाता, पटनापटना से जयनगर के बीच चलने वाली नमो भारत मेट्रो रैपिड रेल का स्पेशन परिचालन 24 अप्रैल को होगा, जिसमें यह ट्रेन जयगनर से खुल कर पटना आयेगी. वहीं 25 अप्रैल से इस ट्रेन का परिचालन नियमित होगा. इसका परिचालन जयनगर से स्पेशल ट्रेन के रूप में किया जायेगा और 25 अप्रैल से गाड़ी सं. 94803/94804 जयनगर-पटना-जयनगर नमो भारत रैपिड रेल का नियमित परिचालन किया जायेगा. यह ट्रेन पटना से यह शनिवार को छोड़कर और जयनगर से रविवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन परिचालित की जायेगी.

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि 24 अप्रैल को गाड़ी सं. 05597 जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड रेल स्पेशल ट्रेन के रूप में जयनगर से 11.40 बजे खुलकर 12.25 बजे मधुबनी, 12.55 बजे सकरी, 13.40 बजे दरभंगा, 15.00 बजे समस्तीपुर, 16.15 बजे बरौनी, 17.15 बजे मोकामा, 17.38 बजे बाढ़ रूकते हुए 18.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

नमो भारत रैपिड रेल के शुरू होने के बाद इन ट्रेनों के परिचालन में हुआ संशोधन

– 25 अप्रैल से जोगबनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15502 जोगबनी-रक्सौल एक्सप्रेस का दरभंगा में संशोधित आगमन/प्रस्थान समय 06.50/07.20 बजे होगा. – 26 अप्रैल से सियालदह से खुलने गाड़ी सं. 13185 सियालदह-जयनगर गंगा सागर एक्सप्रेस का दरभंगा में संशोधित आगमन/प्रस्थान समय 06.37/06.52 बजे होगा.

– 25.04.25 से गाड़ी सं. 63222 पटना-मोकामा मेमू का पटना से संशोधित प्रस्थान समय 18.15 बजे होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version