Patna: दीघा से बिहटा तक जेपी गंगा पथ का चार साल में होगा निर्माण, 5676 करोड़ खर्च होंगे
Patna News: दीघा से कोईलवर तक जेपी गंगा पथ का निर्माण के लिए चयनित एजेंसी को चार साल में इसे पूरा करना होगा. जेपी गंगा पथ का निर्माण करने के बाद उस एजेंसी को 10 साल तक मेंटेनेंस करना होगा. इसके निर्माण पर 5676.88 करोड़ खर्च होंगे.
By Paritosh Shahi | May 7, 2025 6:05 AM
Patna News, प्रमोद झा, पटना: बिहार राज्य पथ विकास निगम ने दीघा से कोईलवर तक जेपी गंगा पथ के निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू की है. निगम ने एजेंसी के चयन के लिए टेंडर जारी किया है. एजेंसी के द्वारा तीन जून तक टेंडर भरा जायेगा. सूत्र ने बताया कि दीघा से कोईलवर तक जेपी गंगा पथ के निर्माण के लिए एलाइनमेंट की स्वीकृति मिलने के बाद प्रक्रिया शुरू की गयी है. इसमें दीघा से कोईलवर तक शेरपुर होते हुए 35.65 किलोमीटर सड़क का निर्माण होना है.
कब हुई थी घोषणा
पटना जिले की प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने 21 फरवरी 2025 को दीघा से कोईलवर तक जेपी गंगा पथ के विस्तार की घोषणा की थी. इसके बाद 25 फरवरी को प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिल गयी. स्वीकृति मिलने के बाद बिहार राज्य पथ विकास निगम की ओर से इसके निर्माण को लेकर प्रक्रिया शुरू की गयी. कंसलटेंट के द्वारा एलाइनमेंट तैयार किया गया.
35.65 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा
इपीसी मोड में दीघा से कोईलवर तक जेपी गंगा पथ के विस्तार में 35.65 किलोमीटर सड़क का निर्माण होना है.इसमें दीघा से शेरपुर के बीच 12.5 किलोमीटर एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा. शेरपुर से कोईलवर पुल के बीच लगभग 23 किलोमीटर में साढ़े चार किलोमीटर एलिवेटेड रोड व 18.5 किलोमीटर मिट्टी की बांध पर सड़क होगा. सूत्र ने बताया कि शाहपुर के पास जेपी गंगा पथ से कनेक्टिविटी दी जायेगी.जेपी गंगा पथ का शेरपुर के पास शेरपुर-दिघवारा सिक्स लेन पुल व दीघा में जेपी सेतु के पास कनेक्शन होगा.
इच्छुक एजेंसी तीन जून तक टेंडर भरेगी. इससे पहले प्री बिड मीटिंग 16 मई को होगी. चार जून को टेक्निकल बीड खुलेगा समें चयनित एजेंसी फिनांसियल बीड में शामिल होगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.