पटना में जेपी सेतु के समानांतर सिक्सलेन पुल बन रहा है. सीएम नीतीश कुमार लगातार इस पुल प्रोजेक्ट का जायजा लेते रहे हैं. गुरुवार को भी मुख्यमंत्री ने दीघा से सोनपुर तक जेपी सेतु के बराबर बन रहे इस सिक्सलेन पुल के निर्माण कार्य का जायजा लिया. मुख्यमंत्री गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखने पहुंचे थे. पुल निर्माण कार्य के बारे में अधिकारियों से उन्होंने जानकारी ली. यह पुल वर्ष 2027 में चालू हो जाएगा, ऐसी संभावना है.
समानांतर पुल कब से होगा चालू?
राजधानी पटना से जेपी सेतु के बीच गंगा में यह समानांतर सेतु बन रहा है. इस नये सिक्सलेन पुल पर गाड़ियां वर्ष 2027 से दौड़ने लगेंगी, ऐसी संभावना है. यह एक्स्ट्रा डोज केबल पुल बना रहा है जो वर्तमान जेपी पुल के करीब 180 मीटर पश्चिम में बन रहा है. पीएम मोदी ने वर्ष 2024 में छह मार्च को इस पुल का शिलान्यास किया था.
ALSO READ: बिहार की पूर्व मंत्री बीमा भारती के पति पर केस दर्ज, बीच रास्ते से अगवा करके धारदार हथियार से हमला करने का आरोप
उत्तर और दक्षिण बिहार को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी
जेपी सेतु के समानांतर बन रहा सिक्सलेन पुल पटना-बेतिया सड़क समेत बौद्ध सर्किट का हिस्सा है. करीब 4.56 किलोमीटर लंबे इस पुल प्रोजेक्ट में सरकार 3 करोड़ से अधिक खर्च कर रही है. उत्तर और दक्षिण बिहार को इस पुल से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.
जाम से मिलेगी मुक्ति, कई जिलों को होगा लाभ
वर्तमान में दीघा-सोनपुर के बीच बने रेल सह सड़क पुल दो लेन का है जिसपर हल्के वाहनों की ही आवाजाही होती है. जो नया सिक्स लेन पुल बन रहा है उससे औरंगाबाद व सोनपुर (NH-31), छपरा, मोतिहारी (पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर पुराना NH-27), बेतिया )NH-727) में NH-139 के माध्यम से पटना से स्वर्णिम चतुर्भुज कॉरिडोर तक सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. भारी वाहन भी आसानी से चल सकेंगे.