Mahakumbh: जैसे-जैसे महाकुंभ के समापन का समय नजदीक आ रहा है, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रेलवे स्टेशनों पर उमड़ रही है. सोमवार को पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल पर हजारों यात्रियों की भीड़ के कारण अफरातफरी का माहौल रहा. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रेलवे प्रशासन ने सख्त इंतजाम किए, लेकिन प्लेटफॉर्म पर पैर रखने तक की जगह नहीं बची.
रातभर होते रहा ट्रेनों का संचालन
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यात्रियों को सर्कुलेटिंग और होल्डिंग एरिया में रोका गया. प्लेटफॉर्म पर सिर्फ उन्हीं यात्रियों को जाने दिया गया, जिनकी ट्रेन निर्धारित समय पर थी. इसके बावजूद यात्रियों की संख्या इतनी अधिक थी कि अफरातफरी मची रही. रात 12 बजे तक रूटीन ट्रेनों के अलावा तीन स्पेशल ट्रेनों से करीब 60 हजार यात्री प्रयागराज के लिए रवाना हुए.
ट्रेनों में भीषण भीड़, सुविधाओं का टोटा
सोमवार को संपूर्णक्रांति और मगध एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों में सामान्य से कई गुना अधिक भीड़ देखने को मिली. खासकर स्लीपर कोच में यात्री एक-दूसरे पर लदे नजर आए. ट्रेनों में पानी की कमी, शौचालय तक पहुंचने में दिक्कत और ठंड के बावजूद यात्रियों का पसीने से भीग जाना आम नजारा बन गया. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, महाशिवरात्रि के चलते भीड़ में और बढ़ोतरी हो सकती है.
देर से चल रही ट्रेनें, यात्रियों की परेशानी बढ़ी
महाकुंभ की वजह से कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द कर दी गईं. तेजस राजधानी एक्सप्रेस पांच घंटे, संपूर्णक्रांति आठ घंटे, श्रमजीवी छह घंटे, पूर्वा एक्सप्रेस नौ घंटे और महानंदा एक्सप्रेस 19 घंटे की देरी से पहुंची. ट्रेनों के देरी से चलने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
जनशताब्दी एक्सप्रेस में मारपीट और पथराव से दहशत
रविवार रात गया-मानपुर रेलखंड के ईश्वर चौधरी हॉल्ट पर रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस में सीट को लेकर दो यात्रियों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए. स्थिति बिगड़ने पर कुछ बदमाशों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया और उतरकर पथराव शुरू कर दिया. इस हमले में खिड़कियों के शीशे टूट गए और यात्रियों में दहशत फैल गई.
रेलवे ने बढ़ाई सतर्कता, लेकिन चुनौतियां बरकरार
रेलवे प्रशासन ने स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की है, लेकिन भीड़ का दबाव इतना अधिक है कि अफरातफरी की स्थिति बनी हुई है. आने वाले दिनों में महाकुंभ और महाशिवरात्रि के कारण यह संकट और गहरा सकता है. रेलवे यात्रियों से अपील कर रहा है कि वे धैर्य बनाए रखें और सुरक्षित यात्रा के लिए प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान