Patna Junction Underground Subway: बिहार का पहला अंडरग्राउंड सब-वे बनकर तैयार हो चुका है. इसके साफ़ सफाई और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कई नियम बनाये गए हैं साथ ही यात्रियों के आने-जाने के लिए 8 गेटों का निर्माण किया गया है ताकि ट्रैफिक से बचा जा सके. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जवानों और अधिकारीयों की नियुक्ति की गई है.
गंदगी फैलाने पर 1 हजार रुपये जुर्माना
पटना स्मार्ट सिटी की महत्वाकांक्षी परियोजना, मल्टी-मॉडल हब से पटना जंक्शन तक जाने वाला प्रदेश का पहला अंडरग्राउंड सब-वे, अब रखरखाव के लिए हर रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा. साफ-सफाई को प्राथमिकता देते हुए नगर प्रशासन ने गंदगी फैलाने वालों पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. सब-वे और मल्टी-मॉडल हब में स्वच्छता बनाए रखने के लिए 1 हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा.
यात्रियों की सुरक्षा के लिए बाउंसरों की तैनाती
यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सब-वे में बाउंसरों की तैनाती भी की गई है. इस नई सुविधा को लेकर आम लोगों में खुशी देखने को मिल रही है. रविवार को सब-वे के जरिए पटना जंक्शन और महावीर मंदिर जाने वालों की भारी भीड़ उमड़ी.
यात्रियों की सुविधा के लिए हिन्दी और अंग्रेजी में अनाउन्स्मेन्ट
यात्रियों की सुविधा के लिए सब-वे में हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में उद्घोषणाएं की जा रही हैं. ट्रैवेलेटर और एक्सेलेटर के उपयोग को लेकर जानकारी दी जा रही हैं. प्रशासन की योजना है कि जल्द ही स्थानीय भाषाओं और बोलियों में भी उद्घोषणाएं शुरू की जाएं, ताकि हर वर्ग के लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें.
8 गेटों के जरिये होगा प्रवेश और निकास
पटना के मल्टी-मॉडल हब में यातायात प्रबंधन को सुव्यवस्थित करने के लिए आठ गेटों का उपयोग निर्धारित किया गया है. गेट नंबर-1, जो प्रथम तल के रैंप से जुड़ा है, को छोटी चार पहिया और तीन पहिया वाहनों के प्रवेश के लिए निर्धारित किया गया है. वहीं, गेट नंबर-6 से ये वाहन बाहर निकलेंगे.
गेट नंबर-7 को बनाया गया है आपातकालीन निकास
गेट नंबर-1 से 6 के बीच एक विशेष लेन बसों और अन्य वाहनों के लिए आरक्षित की गई है. निकास के दौरान तीन पहिया वाहन और टैक्सियों को केवल दाईं ओर घूमकर आर ब्लॉक की दिशा में जाने की अनुमति होगी. इन वाहनों को अटल पथ होते हुए एयरपोर्ट, फुलवारी , दानापुर जैसे इलाकों की ओर जाना होगा, लेकिन पटना जंक्शन की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई है.
गेट नंबर-7 को आपातकालीन निकास के लिए रखा गया है. वहीं, गेट नंबर-2 (न्यू मार्केट रोड) और गेट नंबर-8 (बुद्धा मार्ग) को विशेष रूप से बसों के प्रवेश के लिए आरक्षित किया गया है. बसें क्लॉकवाइज घूमकर गेट नंबर-5 से बाहर निकलेंगी और उन्हें भी आर ब्लॉक की ओर जाने की अनुमति होगी, न कि पटना जंक्शन की ओर.
पैदल यात्रियों के लिए गेट नंबर-3, 4 और 7 निर्धारित किए गए हैं, ताकि वे बिना किसी बाधा के हब में प्रवेश और निकास कर सकें.
नयी ट्रैफिक व्यवस्था के अन्दर होंगे 40 से अधिक अधिकारी और जवान तैनात
स्टेशन इलाके को जाम मुक्त करने के लिए नई ट्रैफिक व्यवस्था लागु की जा रही है. जिसके बाद पटना जंक्शन गोलंबर, जीपीओ गोलम्बर और आस पास के इलाकों में 10 ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों और 20 कांस्टेबल की तैनाती की गई है. अभी 4 और अधिकारी और 12 कांस्टेबल के अतिरिक्त जवानों की भी तैनाती होगी. नयी ट्रैफिक व्यवस्था चालू होने के बाद इन इलाकों में 14 पुलिस अधिकारी और 32 कांस्टेबल होंगे.
(सहयोगी सुमेधा श्री की रिपोर्ट)
Also Read: पटना से दिल्ली‑मुंबई‑पुरी जाने के लिए मिलेगी तुरंत सीट, रेलवे ने चलाया 16 समर स्पेशल ट्रेनें
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान