Home बिहार पटना Video: महाकुंभ जाने के लिए पटना जंक्शन पर हुजूम देखिए, खिड़की-टॉयलेट सब पैक, रोने लगे यात्री

Video: महाकुंभ जाने के लिए पटना जंक्शन पर हुजूम देखिए, खिड़की-टॉयलेट सब पैक, रोने लगे यात्री

0
Video: महाकुंभ जाने के लिए पटना जंक्शन पर हुजूम देखिए, खिड़की-टॉयलेट सब पैक, रोने लगे यात्री
पटना जंक्शन का दृश्य

Patna Junction Video: महाकुंभ में प्रयागराज जाने वालों की भीड़ उमड़ रही है. माघ पूर्णिमा के दिन प्रयागराज जाने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम बिहार के रेलवे स्टेशनों पर मंगलवार को दिखा. पटना जंक्शन पर अप्रत्याशित भीड़ थी. स्थिति ऐसी हो गयी कि भीड़ ने रिजर्वेशन बोगियों पर भी कब्जा कर लिया. एसी बोगी तक पर कब्जा था. कई यात्रियों की ट्रेन छूट गयी. कई ट्रेनों की चेन पुलिंग की गयी. पटना जंक्शन का एक्सेलेटर भी ओवरलोड हो गया था.

पूरी तरह पैक रहा पटना जंक्शन

बुधवार को पटना जंक्शन पूरी पैक रहा. महाकुंभ जाने के लिए ट्रेनों में सवार होने श्रद्धालुओं की भीड़ इस तरह उमड़ी कि जंक्शन के प्लेटफॉर्म का एक भी कोने में रत्ती भर जगह नहीं दिख रही थी. विक्रमशिला एक्सप्रेस जैसे ही पटना जंक्शन पहुंची कि हजारों यात्री ट्रेन में सवार होने के लिए टूट पड़े. धक्का-मुक्की करते हुए कई लोग गिर भी गिए. बच्चे रोते नजर आए. जिनकी सीट रिजर्व थी वो अपनी सीट तक पहुंच भी नहीं पा रहे थे.

ALSO READ: बिहार के डीएसपी गए जेल, महिला का यौन शोषण करके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल और दुष्कर्म करने का आरोप

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Video-2025-02-12-at-10.04.06-AM-1.mp4

इमरजेंसी खिड़की से भी घुसने की होड़

पटना जंक्शन पर विभूति, संपूर्णक्रांति, मगध, पूर्वा, तेजस और कुंभ स्पेशल ट्रेनों में हद से अधिक भीड़ थी. ट्रेन लगने के बाद अंदर घुसने के लिए जिस तरह होड़ मचती दिखी उसमें कई लोग साइड खड़े हो गए और खुद को सुरक्षित किया. ट्रेन की इमरजेंसी खिड़की से बच्चे और महिलाओं को अंदर प्रवेश कराते उनके परिजन दिखे. वहीं पटना उतरने वाले यात्री अंदर ही फंसे रहे. काफी मशक्कत से वो नीचे उतर सके.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Video-2025-02-12-at-10.35.52-AM.mp4

चेन पुलिंग होती रही, रिजर्वेशन टिकट वालों को भी आयी दिक्कत

अपने साथियों को चढ़ाने के लिए कई ट्रेनों में चेन पुलिंग भी यात्रियों ने की. टीटीई और आरपीएफ के जवान मूकदर्शक बने रहे. यात्रियों की सीट जिस बोगी में बुक थी, वो वहां तक जा पाने में लाचार थे. कई बच्चे भीड़ में दबे थे. भीड़ के कारण टिकट लेकर सफर कर रहे कई यात्रियों की ट्रेन छूट गयी. लोगों में अफवाह भी थी कि वो बिना टिकट लिए यात्रा कर सकते हैं. लोग बेटिकट भी यात्रा करने पहुंचे थे.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version