पटना में दो युवकों के अपहरण की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिन युवकों का अपहरण हुआ था वो सीतामढ़ी के सोनवर्षा के रहने वाले थे और आपस में दोस्त थे. गिरफ्तार पांचों आरोपित वैशाली जिले के निवासी हैं. लेन-देन के विवाद में पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र से दोनों का अपहरण किया गया था. बदमाशों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूला और कई हैरान करने वाले खुलासे किए.
होटल में बंधक बनाकर रखा, फिरौती मांगी
सीतामढ़ी के मो. अरशद अंसारी और उसके दोस्त को अगवा किया गया था. अपहरणकर्ता दोनों को पीटकर अजंता कॉलोनी स्थित जलसा होटल लेकर गए. चार घंटे तक दोनों को बंधक बनाकर रखा. इसके बाद उनके परिवार के लोगों को फोन करके 80 हजार रुपए की फिरौती मांगी. घटना की जानकारी मिली तो मो. अरशद के परिजनों ने पाटलिपुत्र थाने की पुलिस को इसकी जानकारी दी थी.
ALSO READ: बड़े अफसरों के बच्चों को मेडिकल में एडमिशन दिलाया, नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंट संजीव मुखिया ने उगले कई राज
होटल में छापेमारी, पांच गिरफ्तार
पुलिस ने सूचना मिलने पर एक घंटे के अंदर ही होटल में छापेमारी की. पांच लोगों को गिरफ्तार किया. पांचों आरोपित वैशाली जिले के हैं. अंजर अंसारी, मुकर्रम रजा, विक्की आनंद और रौशन कुमार और सराय का आदित्य राज शामिल हैं. पुलिस ने एक बाइक और चार मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.
लड़की से फोन करवाकर बुलवाया और कर लिया अगवा
डीएसपी नीतीश चंद्र धारिया लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि अपहरणकर्ता अंजर असारी और मुकर्रम रजा ने लड़की से फोन करके दोनों युवकों को जूडियो मॉल के पास बुलवाया था. जैसे ही दोनों वहां पहुंचे तो मुकर्रम ने दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी. दोनों को पीटते हुए बाइक से होटल जलसा लेकर गए. जहां पहले से मौजूद अन्य आरोपितों ने उन्हें चार घंटे तक बंधक बनाकर रखा. मामला आठ महीने पहले बेची गई एक बाइक से जुड़ा था. 25 हजार रुपए बकाए थे जिसका पेमेंट नहीं हुआ तो दोनों का अपहरण कर लिया गया.