लड़की का कॉल आया और पटना में दो युवकों का हो गया अपहरण, होटल से गिरफ्तार हुए 5 आरोपी

Patna Kidnapping News: पटना में दो युवकों का अपहरण किया गया. लड़की से फोन करके दोनों युवकों को बुलवाया और उसे अगवा कर लिया. पटना पुलिस ने छापेमारी की और होटल से पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 28, 2025 7:11 AM
an image

पटना में दो युवकों के अपहरण की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिन युवकों का अपहरण हुआ था वो सीतामढ़ी के सोनवर्षा के रहने वाले थे और आपस में दोस्त थे. गिरफ्तार पांचों आरोपित वैशाली जिले के निवासी हैं. लेन-देन के विवाद में पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र से दोनों का अपहरण किया गया था. बदमाशों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूला और कई हैरान करने वाले खुलासे किए.

होटल में बंधक बनाकर रखा, फिरौती मांगी

सीतामढ़ी के मो. अरशद अंसारी और उसके दोस्त को अगवा किया गया था. अपहरणकर्ता दोनों को पीटकर अजंता कॉलोनी स्थित जलसा होटल लेकर गए. चार घंटे तक दोनों को बंधक बनाकर रखा. इसके बाद उनके परिवार के लोगों को फोन करके 80 हजार रुपए की फिरौती मांगी. घटना की जानकारी मिली तो मो. अरशद के परिजनों ने पाटलिपुत्र थाने की पुलिस को इसकी जानकारी दी थी.

ALSO READ: बड़े अफसरों के बच्चों को मेडिकल में एडमिशन दिलाया, नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंट संजीव मुखिया ने उगले कई राज

होटल में छापेमारी, पांच गिरफ्तार

पुलिस ने सूचना मिलने पर एक घंटे के अंदर ही होटल में छापेमारी की. पांच लोगों को गिरफ्तार किया. पांचों आरोपित वैशाली जिले के हैं. अंजर अंसारी, मुकर्रम रजा, विक्की आनंद और रौशन कुमार और सराय का आदित्य राज शामिल हैं. पुलिस ने एक बाइक और चार मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.

लड़की से फोन करवाकर बुलवाया और कर लिया अगवा

डीएसपी नीतीश चंद्र धारिया लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि अपहरणकर्ता अंजर असारी और मुकर्रम रजा ने लड़की से फोन करके दोनों युवकों को जूडियो मॉल के पास बुलवाया था. जैसे ही दोनों वहां पहुंचे तो मुकर्रम ने दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी. दोनों को पीटते हुए बाइक से होटल जलसा लेकर गए. जहां पहले से मौजूद अन्य आरोपितों ने उन्हें चार घंटे तक बंधक बनाकर रखा. मामला आठ महीने पहले बेची गई एक बाइक से जुड़ा था. 25 हजार रुपए बकाए थे जिसका पेमेंट नहीं हुआ तो दोनों का अपहरण कर लिया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version