Video: पटना महावीर मंदिर का Live दर्शन किजिए, रामनवमी पर अद्भुत है हनुमान मंदिर का नजारा

Ram Navami 2025: रामनवमी पर पटना हनुमान मंदिर का लाइव दर्शन आप यहां कर सकते हैं. पटना जंक्शन के पास स्थित यह महावीर मंदिर देशभर में बेहद प्रसिद्ध है. रामनवमी के दिन यहां लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 6, 2025 8:32 AM
an image

रामनवमी 2025 पर पटना के फेमस महावीर मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. शनिवार की देर रात से ही पटना जंक्शन के पास स्थित महावीर मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी. रात 2:15 बजे गर्भगृह के पट खोले गए. जय श्री राम और बजरंगबली के नारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा.

भक्तों के लिए खोल दिए गए पट

पटना महावीर मंदिर में रामनवमी के दिन कतार में लगकर भक्त दर्शन कर रहे हैं. इस दिन बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था प्रशासन की ओर से पटना में की गयी है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में भी बड़े बदलाव किए गए हैं.

प्रभात खबर दिखा रहा मंदिर परिसर का नजारा

पटना महावीर मंदिर के पट शनिवार की रात 2 बजे के बाद ही खोल दिए गए थे. रविवार को रामनवमी की सुबह प्रभात खबर की टीम महावीर मंदिर पहुंची. जहां श्रद्धालुओं की भीड़ काफी अधिक जमा हो चुकी है. प्रभात खबर के फेसबुक पेज पर आप मंदिर परिसर का लाइव दृश्य यहां देख सकते हैं.

https://www.facebook.com/share/r/1A4aV2jsBT/

महावीर मंदिर से हो पूजा का लाइव प्रसारण

पटना महावीर मंदिर में रामनवमी पर हो रही पूजा का लाइव प्रसारण भी किया जा रहा है. इसे आप घर बैठे भी देख सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

https://www.mahavirmandirpatna.org/Live-Darshan.php

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version