Patna: प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में उठा वार्ड नंबर 28 का मुख्य मुद्दा, सड़क सुरक्षा-अतिक्रमण और ट्रैफिक बड़ी समस्या

Patna: प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में पटना के वार्ड नंबर 28 के लोगों ने सड़क सुरक्षा-अतिक्रमण और ट्रैफिक व्यवस्था को सबसे बड़ी समस्या बताया.

By Radheshyam Kushwaha | March 30, 2025 10:11 PM
feature

Patna News: वार्ड 28 के हर गली और सड़क पर स्ट्रीट वेंडर काबिज हैं. इसके कारण अतिक्रमण इस हद तक बढ़ चुका है कि चार पहिया वाहन ही नहीं बाइक सवार को भी आने जाने में परेशानी होती है और कई बार तो पिक आवर में इनसे होकर पैदल गुजरना भी मुश्किल होता है. यह बातें रविवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत वार्ड 28 के भ्रमण को गयी प्रभात खबर की टीम को स्थानीय निवासियों ने अपनी परेशानियों को साझा किया.

हर घर नल का जल नहीं पहुंचने का उठा मुद्दा

पटना जंक्शन गोलंबर के जमाल रोड कॉर्नर पर स्थित वार्ड 28 के पार्षद कार्यालय में प्रभात खबर के कार्यक्रम में शिरकत करने आये लोगों ने बताया कि स्थानीय वार्ड पार्षद विनय कुमार पप्पू की अगुआई में उन्होंने कई बार ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों से इसकी शिकायत की है लेकिन अब तक समस्या के निपटारे के लिए कुछ नहीं हुआ है. लोगों ने वेंडिंग जोन का निर्माण कर राजधानी के इस अति व्यस्त क्षेत्र के सड़कों पर ठेला और फुटपाथी दुकान लगाकर कारोबार कर रहे लोगों को वहां भेजने और उसके बाद सड़क किनारे ठेला पर दुकान लगाने पर कड़ाई से रोक लगा कर इस क्षेत्र की सड़कों को पूरी तरह फ्री रखा जाये.

पार्किंग की सुविधा देने की मांग की

पटना जंक्शन गोलंबर के बुद्ध मार्ग पर स्थित यूटर्न को ऑटो ई रिक्शा का अनाधिकृत ठहराव बनाने का भी लोगों ने विरोध किया और इसके कारण हर दिन जाम लगने की बात कह कर इससे हो रही परेशानी को उठााया. लोगों ने कचरा उठाव के व्यवस्था की कमी और हर घर तक नल का जल नहीं पहुंचने का मुद्दा भी उठाया और सामुदायिक भवन, पुरुष और महिला के लिए अलग अलग सार्वजनिक शौचालय और पार्किंग की सुविधा देने की मांग की. स्थानीय वार्ड पार्षद विनय कुमार पप्पू ने लोगों के सवालों का जवाब दिया और समस्या के निदान के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में उन्हें बताया.

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर ही गोरियाटोली में प्रवेश संभव

स्थानीय लोगों ने बताया कि चिरैयाटाड़ पुल से नीचे उतरकर गोरियाटोली की ओर जाने वाले वाहनों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रांग साइड प्रवेश करना विवशता बन चुकी है क्योंकि वहां तक पहुंचने का अब कोई दूसरा मार्ग ही नहीं पहुंचा.

गांधी मैदान के प्रदूषण से भी लोग परेशान

स्थानीय लोगों ने प्रदूषण को इस क्षेत्र की एक बड़ी समस्या बताते हुए गांधी मैदान में चल रहे कई प्रकार के कंस्ट्रक्शन वर्क को इसकी प्रमुख वजह बताया. लोगों ने बताया कि पहले इस वार्ड के लोग आसपास के अन्य कई वार्डों के लोगों की तरह ही सुबह शाम सैर के लिए गांधी मैदान जाते थे ताकि उनको स्वच्छ हवा मिले और फेफड़ा दुरुस्त रहे. लेकिन अब स्थिति इसके विपरीत हो चुकी है. आज गांधी मैदान में इतना अधिक धुल उ़ड़ता है कि वहां अधिक देर तक रहने वाले व्यक्ति को सांस संबंधी रोग होने का खतरा हो गया है और वहां से उठने वाले धूल के गुबार आसपास के क्षेत्रों के पर्यावरण को भी खराब कर रहे हैं.

‘प्रभात खबर आपके द्वार’ में लोगों ने बतायी समस्या और दिए कई सुझाव

  1. गली में कचरा जमाव की समस्या

गली में रोजाना कचरा जमा रहता है, जबकि नगर निगम की कचरा उठाने वाली गाड़ी नियमित रूप से आती है. नगर निगम के साथ-साथ वार्ड वासियों को भी जागरूक होने की आवश्यकता है, ताकि गली-मुहल्ले में कचरे का जमाव न हो. – प्रभात कुमार

  1. स्ट्रीट डॉग्स करते हैं परेशान

इस वार्ड में सबसे बड़ी समस्या स्ट्रीट डॉग्स की है. कई बार गली-मुहल्ले के कुत्ते कचरे से भरे कैरी बैग और पॉलीथिन को उठाकर सड़क पर फैला देते हैं, जिससे सफाई के बाद भी गंदगी फैल जाती है. – जय प्रकाश चौरसिया,

  1. सड़क पर फैला रहता है कचरा

घर-घर से कचरा उठाए जाने के बावजूद कुछ लोग सड़क पर ही कचरा फेंक देते हैं. इसके कारण बारिश के मौसम में गंदगी और बदबू की समस्या अधिक बढ़ जाती है. इसका शीघ्र समाधान होना चाहिए. – पप्पू कुमार

  1. नल-जल योजना की है जरूरत

गली में लगभग सभी कार्य पूरे हो चुके हैं, लेकिन नल-जल योजना के तहत पाइप बिछाने का काम अभी बाकी है, जिससे गरीबों को पानी की समस्या का समाधान नहीं हो सका है. – अमनीश कुमार टिंकू

  1. स्टेशन रोड पर रहता है अतिक्रमण

स्टेशन रोड पर अत्यधिक ट्रैफिक के कारण जाम की समस्या बनी रहती है, और मुहल्ले से बाहर निकलने पर आधे घंटे तक जाम में फंसना पड़ता है. इसके अलावा, यहां अतिक्रमण की समस्या भी आम है. – संजय कुमार

  1. गली में यू-टर्न की है बड़ी परेशानी

इस मोहल्ले में सबसे बड़ी समस्या यू-टर्न की है. कई गली ऐसे हैं, जिसमें यू-टर्न लेने में राहगीरों को काफी परेशानी होती है, जिसके कारण वाहन चालकों के बीच कई बार नोंक-झोक की स्थिति पैदा हो जाती है. – मिथिलेश कुमार

  1. मुहल्ले में वेंडिंग जोन की जरूरत

इस वार्ड में कदमकुआं के पास एक व्यवस्थित वेंडिंग जोन तैयार किया जाना चाहिए, ताकि सड़क किनारे दुकान लगाने वालों को आसानी से अपना व्यवसाय चलाने का अवसर मिल सके. – विशाल कुमार

  1. प्याऊ की होनी चाहिए व्यवस्था

इस वार्ड में एक वेडिंग जोन बनवाया जाना चाहिए, ताकि गरीब बेटे- बेटियों की शादी में मदद मिल सके. इसके अलावा गर्मी आ चुकी है, तो अलग-अलग स्थान पर प्याऊ की व्यवस्था की जानी चाहिए. – राजू कुमार

  1. इस इलाके में प्रदूषण की है समस्या

गांधी मैदान में बड़े-बड़े निर्माण कार्य होने के कारण इस इलाके में प्रदूषण की समस्या बढ़ गयी है. शाम तक घरों में धूल की एक परत जम जाती है, जिससे कभी-कभी सांस लेने में भी परेशानी होती है. – मोतीलाल चौरसिया

  1. इ-रिक्शा स्टैंड की आवश्यकता

इस वार्ड में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एक इ-रिक्शा स्टैंड की जरूरत है, जिससे स्थानीय लोग आसानी से आने-जाने में मदद पा सकें. – अर्जुन कुमार साहनी

  1. शॉर्ट सर्किट का रहता है खतरा

इस वार्ड में बिजली के खंभों पर तारों का मकड़जाल बनने के कारण शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ जाता है. नगर निगम को तारों को व्यवस्थित करने के लिए अंडरग्राउंड केबलिंग करवानी चाहिए. – वासुदेव प्रसाद

  1. हेलियस भवन के पास हो यातायात व्यवस्था

वार्ड नंबर-28 के अंतर्गत हेलियस भवन के पास यातायात को गलत दिशा से प्रवेश करने पर रोक लगानी चाहिए, ताकि मुहल्ले में लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो. – दिलीप कुमार

  1. सामुदायिक शौचालय की है जरूरत

इस वार्ड में पुरुषों और महिलाओं के लिए सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जाना चाहिए, ताकि लोग सार्वजनिक स्थानों पर खड़े होकर पेशाब न करें. – उदय कुमार

वार्ड नंबर 28 के पार्षद विनय कुमार पप्पू कुमार ने कहा कहा कि मैंने हमेशा अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास किया है. स्ट्रीट वेंडरों का अतिक्रमण मेरे वार्ड की एक प्रमुख समस्या है क्योंकि यह राजधानी का एक बड़ा बाजार और जंक्शन प्वाइंट है जहां हर दिन हजारों लोग आते जाते हैं. ऐसे में अतिक्रमण से लोगों को काफी परेशानी होती है. मेरा प्रयास होगा कि वेंडिंग जोन बना कर और वहां वेंडरों को शिफ्ट कर जल्द से जल्द इस समस्या पर काबू पाया जाये. जगह की कमी के कारण इस क्षेत्र में सामुदायिक भवन अब तक नहीं बना है. लेकिन चिरैयाटाड़ पुल के नीचे एक जमीन का एक प्लॉट है जिस पर मैं इसे बनाने का प्रयास करूंगा.

Also Read: Prashant Kishor: अमित शाह के दौरे पर प्रशांत किशोर का तंज, बोले – चुनाव तक मोदी और अमित शाह को सिर्फ दिखेगा बिहार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version