दीघा से दीदारगंज की दूरी मिनटों में होगी पूरी, इस दिन से दौड़ेगी कंगन घाट से दीदारगंज तक गाड़ियां

Patna Marine Drive पर दीघा से दीदारगंज के बीच इस रूट पर आवागमन सुचारु होने के बाद इसके विस्तारीकरण में लग जायेंगे, जिसके तहत दीघा से कोईलवर और दीदारगंज से मोकामा तक के बीच नई कनेक्विटी का कार्य तेजी से होगा.

By RajeshKumar Ojha | March 6, 2025 5:37 PM
an image

Patna Marine Drive बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को दीघा से दीदारगंज तक बने 21 किलोमीटर लंबे जेपी गंगा पथ के अंतिम सेगमेंट का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने कंगन घाट से दीदारगंज तक पांच किलोमीटर में बने पुल का भी जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि यह प्रोजेक्ट 31 मार्च तक पूरा हो जायेगा. इस निर्माण की खासियत ये है कि यह रूट एक तरफ जहां जेपी सेतु से जुड़ रहा है तो वही दूसरी ओर 6 लेन ब्रिज से.

मिनटों में पूरा होगा सफर

इससे रूट के चालू होने से उत्तर बिहार से पटना आने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी. वर्तमान में दीदारगंज से शहर प्रवेश करने में लोगों को दो घंटे का समय लगता है, इस कनेक्टिविटी से लोगों का समय बचेगा. उन्होंने बताया कि इस पैच को गाय घाट, अशोक राजपथ, पीएमसीएच, गांधी मैदान, अटल पथ समेत कई जगहों से जोड़ा गया है, जिससे कि पटना में बढ़ते ट्रैफिक दवाब में कमी आयेगी. जल्द ही पटना घाट से भी इसकी कनेक्टिविटी की जायेगी.

इससे पहले 24 जून, 2022 को दीघा से पीएमसीएच तक पहले चरण में आवागमन शुरू किया गया था. वहीं दूसरा चरण 14 अगस्त, 2023 को पीएमसीएच से गायघाट तक शुरू किया गया था. इसके बाद 10 जुलाई, 2024 को तीसरे चरण में कंगन घाट तक आवागमन शुरू किया था. अब यानि की चौथा चरण कंगन घाट से दीदारगंज तक शुरू किया जायेगा.

दीघा से कोईलवर और दीदारगंज से मोकामा बढ़ेगी कनेक्विटी

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि बिहार की डबल इंजन सरकार हर विकास कार्य को दोगुनी तेजी से करती है. इसलिए हमलोग इस रूट पर आवागमन सुचारु करने के बाद इसके विस्तारीकरण में लग जायेंगे, जिसके तहत दीघा से कोईलवर और दीदारगंज से मोकामा तक के बीच नई कनेक्विटी का कार्य तेजी से होगा. जल्द ही हमलोग इस पूरे पैच को मुख्यमंत्री समग्र उद्यान योजना से जोड़ने वाले है, फिलहाल 7km तक के पैच को जोड़ा जायेगा. जिसके बाद गंगा किनारे बना ये रूट सुविधा के साथ-साथ सुंदर भी दिखेगा.

इस दौरान मंत्री के साथ बिहार राज्य पथ निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक , अभियंता प्रमुख सुनील कुमार, मुख्य महाप्रबंधक प्रवीण चंद्र गुप्ता, महाप्रबंधक अरुण कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version