पटना को मिली एक और फोर लेन की सौगात! इस एलिवेटेड रोड पर इसी महीने से दौड़ेंगी गाड़ियां

Patna News: राजधानी पटना के लोगों को जाम से राहत मिलने वाली है. मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड इसी महीने शुरू होने जा रही है. 1400 करोड़ की लागत से बनी यह सड़क पटना दक्षिण, जहानाबाद और गया के यात्रियों के लिए सफर को बेहद आसान बनाएगी.

By Anshuman Parashar | June 8, 2025 11:56 AM
feature

Patna News: पटना के लोगों को ट्रैफिक जाम से जल्द ही बड़ी राहत मिलने जा रही है. वर्षों से लंबित मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड इस महीने से वाहनों के लिए खोल दी जाएगी. शनिवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने खुद परियोजना स्थल का निरीक्षण कर इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि करीब 1400 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह 11 किलोमीटर लंबी सड़क दक्षिणी पटना से गया, जहानाबाद और बिहार शरीफ की ओर आने-जाने वालों के लिए गेमचेंजर साबित होगी.

महज 10 मिनट में तय होगा सिपारा से महुली का सफर

मंत्री ने जानकारी दी कि यह एलिवेटेड पथ आधुनिक यातायात का नया मील का पत्थर साबित होगा. सिपारा से महुली तक की दूरी जो अब तक ट्रैफिक के कारण लंबा वक्त लेती थी, अब वाहन महज 10 मिनट में पूरी कर पाएंगे. यह परियोजना संपतचक और पुनपुन क्षेत्र के लोगों के लिए भी खास राहत लेकर आएगी.

बदल रहा है दक्षिणी पटना का ट्रैफिक चेहरा

इस परियोजना को दो चरणों में बांटा गया है. पहले चरण में मीठापुर से सिपारा तक 2.10 किमी का एलिवेटेड फोर-लेन रोड शामिल है, जबकि दूसरे चरण में महुली से पुनपुन तक 2.20 किमी लंबा एट-ग्रेड फोर-लेन रोड बनाया गया है. भूपतिपुर से पुनपुन तक के 9 किमी लंबे हिस्से का उद्घाटन भी जल्द किया जाएगा.

Also Read: पटना में बड़ा पुलिस फेरबदल, SSP ने एक साथ 14 अफसरों का किया ट्रांसफर

अंतिम चरण में रैंप, लाइटिंग और पेंटिंग का काम

मौके पर मौजूद पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार पूड़कलकट्टी, BSRDC के मुख्य महाप्रबंधक बब्लू कुमार और उप महाप्रबंधक प्रेम शंकर ने जानकारी दी कि रैंप की फिनिशिंग, लाइटिंग और पेंटिंग का कार्य अंतिम चरण में है और सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए इसे समय पर पूरा किया जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version