Bihar Rain Alert: बिहार के इस जिले में अगले 5 दिनों तक होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Bihar Rain Alert: पूर्णिया के मौसम इंडेक्स की मानें तो अगले पांच दिनों तक बारिश के आसार बने हुए हैं. आने वाले 22 मई तक झमाझम बारिश के संकेत दिए गये हैं जबकि 23-24 मई को क्लाउडी मौसम की संभावना बतायी गयी है. मौसम विज्ञान केन्द्र ने इस बीच मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना भी बतायी है और लोगों को अगाह किया है.
By Paritosh Shahi | May 19, 2025 4:15 AM
Bihar Rain Alert: पूर्णिया में मौसम ने फिलहाल मिजाज बदल लिया है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले पांच दिनों तक गर्मी से राहत रहेगी क्योंकि मौसम में अभी लगातार बदलाव हो रहा है. पूर्वानुमान के मुताबिक पूर्णिया और आसपास के इलाकों में आगामी 23 मई तक बारिश जारी रहने की संभावना है, जिससे गर्मी से काफी हद तक राहत मिलेगी. सोमवार 19 मई को भारी बारिश की संभावना बतायी गयी है. इस दौरान बारिश के साथ तेज़ हवा और गरज के भी आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र ने इस दौरान ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है. इधर, रविवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 31.0 एवं न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
कैसा रहा मौसम का हाल
बीते शुक्रवार की रात से ही मौसम में बदलाव नजर आने लगा है. हालांकि शनिवार को धूप निकली पर आसमान में बादल छाए रहे. रात में बारिश नहीं हुई पर रविवार को बादल बरस गये. वैसे, सुबह से धूप-छांव का खेल चल रहा था पर दोपहर होते ही मौसम का मिजाज बदल गया. बारिश के साथ तेज हवा का भी दौर रहा. हालांकि इससे अभी किसी नुकसान की खबर नहीं है.
मौसम के इस मिजाज ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. मौसम के इस बदलाव से अधिकांश मक्का एवं मूंग किसान ज्यादा परेशान हैं क्योंकि अभी भी बड़े पैमाने पर मक्का की तैयारी चल रही है तो मूंग भी फलन पर आ गया है. अगर हल्की बारिश भी होती है तो मक्का के किसानों को मक्का सुखाने में काफी परेशानी होगी और मूंग की फूल झड़ जाएंगे.
जब मूंग की फसल में फूल ही नहीं रहेंगे तो फलन भी प्रभावित होगा. किसानों की मानें तो कहीं मक्का काट कर सूखने के लिए खुले में छोड़ा गया है तो कहीं कटाई की जा रही है. दोनों ही स्थिति में बारिश से नुकसान हो सकता है. इधर, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए किसानों से कृषि उत्पाद सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की सलाह दी है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.