रंगों के जरिये तय होगा रूट
बता दें कि, पटना में मेट्रो का निर्माण पहले फेज में दो कॉरिडोर में हो रहा है. कॉरिडोर-टू के पांच स्टेशनों पर सबसे पहले मेट्रो का परिचालन होगा. इधर, मेट्रो के शुरू होने को लेकर कहा जा रहा है कि, 15 अगस्त तक पटनावासियों को सौगात मिल सकती है. जानकारी के मुताबिक, पटना मेट्रो के पहले फेज का कॉरिडोर-वन लाल तो वहीं, कॉरिडोर-टू ब्लू लाइन के नाम से जाना जाएगा. गौर करने वाली बात यह है कि, 15 अगस्त को दूसरे कॉरिडोर के पांच स्टेशनों पर मेट्रो का परिचालन शुरू होगा. इसे प्रायोरिटी कॉरिडोर नाम दिया गया है. वहीं, इस 6.107 किलोमीटर लंबे मेट्रो लाइन की पहचान भी ब्लू लाइन से होगी. इसके अलावा आगे आने वाले दिनों में रंगों का विस्तार भी किया जाएगा.
कॉरिडोर-टू में पांच स्टेशन शामिल
इधर, कॉरिडोर-टू की बात करें तो, इसमें न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, खेमनीचक, मलाही पकड़ी, राजेन्द्र नगर, मोइनुल हक स्टेडियम, पटना विश्वविद्यालय, गांधी मैदान होते हुए पटना जंक्शन तक जा रहा है. सबसे पहले कॉरिडोर टू के ही पांच स्टेशनों पर मेट्रो दौड़ते हुए नजर आएगी. इसमें न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी स्टेशन हैं. यह भी बता दें कि, इंटरचेंज स्टेशन के रूप में खेमनीचक स्टेशन को तैयार किया जा रहा है. यहां से मीठापुर पटना जंक्शन, विद्युत भवन, राजा बाजार, सुगना मोड़ होते हुए दानापुर कैंट तक निर्माण कार्य होगा. इस तरह से देखा जाए तो, युद्ध स्तर पर पटना मेट्रो को शुरू करने को लेकर तैयारी हो रही है.
Also Read: CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री अधिकारियों संग पहुंचे बिहटा, कपड़ा, बैग, कोल्ड स्टोरेज फैक्ट्री का किया निरीक्षण