Patna Metro: 15 अगस्त तक तैयार हो जायेगा प्रायोरिटी कॉरिडोर, 6 किमी में होंगे ये पांच स्टेशन

Patna Metro: अभय सिंह ने कहा कि मलाही पकड़ी से आईएसबीटी तक करीब साढ़े 6 किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर पर तेजी से काम चल रहा है. 15 अगस्त 2025 तक इसे शुरू करने की पूरी कोशिश की जा रही है.

By Ashish Jha | December 12, 2024 7:32 AM
an image

Patna Metro: पटना. बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य में तेजी आ गई है. राज्य सरकार और मेट्रो के अधिकारी मिशन मोड में इस काम को पूरा करने में जुटे हुए हैं. 15 अगस्त 2025 तक पटना में मेट्रो रेल सेवा शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. शुरुआत में पटना के पांच स्टेशनों के बीच मेट्रो ट्रेन शुरू कर दी जाएगी. इसे प्रायोरिटी कॉरिडोर नाम दिया गया है, जो लगभग 6 किलोमीटर लंबा है. प्रायोरिटी कॉरिडोर मेंआईएसबीटी, जीरोमाइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है.

हर हाल में 15 अगस्त तक पूरा होगा काम

इस प्रोजेक्ट में तेजी लाने के लिए पटना मेट्रो के प्रबंध निदेशक सह नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठकों का दौर जारी है. बुधवार को हुई बैठक में विभाग की पटना मेट्रो की सहायक प्रबंध निदेशक वर्षा सिंह, महाप्रबंधक विनीता श्रीवास्तव, नगर विकास एवं आवास विभाग, पटना मेट्रो और दिल्ली मेट्रो के अन्य अफसर मौजूद रहे. बैठक में पटना मेट्रो के निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की गई. साथ ही प्रायोरिटी कॉरिडोर के काम को मिशन मोड में करने पर जोर दिया गया. अभय सिंह ने कहा कि मलाही पकड़ी से आईएसबीटी तक करीब साढ़े 6 किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर पर तेजी से काम चल रहा है. 15 अगस्त 2025 तक इसे शुरू करने की पूरी कोशिश की जा रही है.

पटना में बनना है 24 किमी लंबा मेट्रो ट्रैक

पटना मेट्रो में फिलहाल दो कॉरिडोर हैं. ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की लंबाई 16.94 किमी, जबकि नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर की लंबाई 14.45 किलोमीटर है. दोनों कॉरिडोर पर कुल 24 स्टेशन बनेंगे. पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद पटना मेट्रो की प्रगति की समीक्षा की थी और साइट पर जाकर काम का जायजा लिया था. बुधवार को बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन ने पटना मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर के प्रगति कार्यों का जायजा लिया. वे ISBT मेट्रो रेल डिपो पहुंचे और वहां पर तैयार ट्रायल ट्रैक का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की.

Also Read: Bihar News: लालू यादव पर संजय झा का बड़ा हमला, बोले- नीतीश कुमार को अफगानिस्तान जैसा मिला बिहार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version