पटना मेट्रो के भूमिगत कार्य की हुई शुरुआत, 82 फुट गहरे गड्ढे में डाला गया डि-वॉल का केज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पटना मेट्रो रेलवे का अंडरग्राउंड वर्क शुरू हो गया है. इसके ओवरग्राउंड वर्क को भी कई बार आकर हमने देखा है और अधिकारियों को इसके संबंध में सारी जरूरी बातें बता दी गयी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2022 6:15 AM
feature

पटना मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडॉर में एलिवेटेड (ऊपरी) के बाद अब अंडरग्राउंड (भूमिगत) कार्य की शुरुआत भी हो गयी है. गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोइनुल हक स्टेडियम में पटना मेट्रो रेल परियोजना के भूमिगत कार्य के शिलापट्ट का अनावरण करते हुए इसका शुभारंभ किया. इस मौके पर 82 फुट गहरे गढ्ढे में 82 फीट गहरे डि-वॉल (बांधी गयी लोहे की सरिया) के केज को जमीन के भीतर डाला गया. पटना मेट्रो के भूमिगत कार्य के तहत 1989 करोड़ रुपये की लागत से 8.08 किमी लंबे छह भूमिगत मेट्रो स्टेशन- राजेंद्र नगर, मोइनुल हक, यूनिवर्सिटी, पीएमसीएच, गांधी मैदान और आकाशवाणी मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाना है.

लक्षित समय में तेजी से पूरा करें कार्य : सीएम

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लक्षित समय में कार्य को तेजी से पूरा करें. जहां कहीं भी भूमि अधिग्रहण बचा हुआ है, उस कार्य को भी जल्द पूर्ण करें. राज्य सरकार हर संभव सहयोग करेगी. राशि की भी किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी जायेगी. पटना मेट्रो का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण होने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी ताकि आम लोगों को इसका लाभ शीघ्र प्राप्त हो सके. कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने मोइनुल हक स्टेडियम के परिसर में अशोक वृक्ष का रोपण भी किया.

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को दिया प्रेजेंटेशन

इससे पहले मुख्यमंत्री को नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर एवं दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के निदेशक दलजीत सिंह ने पटना मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य, एलायनमेंट, इसके प्रारूप, योजना के अवयव एवं कार्य प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर पटना मेट्रो रेल परियोजना की ओर से मुख्यमंत्री को कार्य योजना के संबंध में एक वीडियो फिल्म भी दिखायी गयी. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा पटना मेट्रो के एलिवेटेड (भूमि के ऊपर) भाग के कार्य का शुभारंभ प्रायोरिटी कॉरिडोर के रूप में किया गया था, जिस पर कार्य वर्तमान में प्रगति पर है.

Also Read: पटना की ‘ग्रेजुएट चायवाली’ प्रियंका गुप्ता का हटा दिया गया स्टॉल, जानें क्या है कारण
तेजी से काम पूरा करने का लक्ष्य : सीएम

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना मेट्रो रेलवे का अंडरग्राउंड वर्क शुरू हो गया है. इसके ओवरग्राउंड वर्क को भी कई बार आकर हमने देखा है और अधिकारियों को इसके संबंध में सारी जरूरी बातें बता दी गयी हैं. पटना मेट्रो रेलवे का काम चल रहा है. हम लोगों का लक्ष्य है यह काम तेजी से पूर्ण हो.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version