पटना मेट्रो की पहली ट्रेन डिपो पहुंची, पीएमसीआर की टीम रही तैनात

. पुणे मेट्रो से किराये पर मंगायी गयी तीन कोच यानी पहली ट्रेन देर रात पटना पहुंच गयी.

By KUMAR PRABHAT | July 20, 2025 12:45 AM
an image

संवाददाता, पटना.

पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएमसीआरएल) के अधिकारी और कर्मचारी रात से ही डिपो में डटे रहे. सूत्रों के मुताबिक, रात दो बजे तक पूरी टीम ट्रेन को सुरक्षित ट्रैक पर उतारने की प्रक्रिया में जुटी रही. ट्रेन को विशेष हाइड्रॉलिक ट्रेलर पर लाया गया था, जो लगभग 20 किमी प्रतिघंटा की गति से शहर में दाखिल हुआ. बता दें कि बिहार सरकार ने 15 जुलाई को पटना मेट्रो के प्राथमिकता कॉरिडोर पर परिचालन के लिए पुणे मेट्रो से 3-कोच ट्रेन किराये पर लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इसके लिए 21.15 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये. ट्रेन का परिचालन कॉरिडोर-2 के एलिवेटेड हिस्से पर होना है. आइएसबीटी, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक ओर मलाही पकड़ी स्टेशन तक चलने वाले इस रूट को ‘प्रायोरिटी कॉरिडोर’ नाम दिया गया है. इसकी लंबाई करीब 6.2 किलोमीटर है.

कल मंत्री की अध्यक्षता में ट्रायल पर होगा मंथन

इस बीच सोमवार को नगर विकास मंत्री की अध्यक्षता में एक अहम बैठक प्रस्तावित है, जिसमें आरडीएसओ समेत अन्य तकनीकी संस्थाएं शामिल होंगी. इसी बैठक में यह तय किया जायेगा कि ट्रायल किन स्टेशनों के बीच होगा और उस दौरान ट्रेन की गति कितनी रखी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version