Patna: पटना के अथमलगोला थाना क्षेत्र के चंदा गांव के पास मोकामा-पटना फोरलेन पर रविवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान कन्हाईपुर गांव के रहने वाले 25 वर्षीय राजा बाबू और 23 वर्षीय अनिकेत कुमार के रूप में हुई है. दोनों युवक मोकामा से पटना की ओर जा रहे थे, तभी उनकी बाइक तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर फोरलेन के बीच बने डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
पिछले एक माह में 12 से अधिक मौतें
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार युवकों की तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग के कारण यह हादसा हुआ. फोरलेन पर गाड़ियों की भीड़ और गाड़ी चालकों की लापरवाही के चलते हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले एक महीने में मोकामा-पटना फोरलेन पर 12 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. ज्यादातर दुर्घटनाएं ओवरटेकिंग, डिवाइडर से टक्कर और पीछे से वाहन की टक्कर की वजह से हो रही हैं. इसके अलावा फोरलेन से जुड़ने वाली सड़कों पर अचानक गाड़ियों का आना-जाना भी दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बन रहा है.
पुलिस ने तुरंत शुरू की जांच
अथमलगोला थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: सिर के बाल काटे, बात करने से रोका… फिर फंदे से लटका मिला महिला का शव, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
सड़क सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता
वहीं, स्थानीय प्रशासन को भी सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए कदम उठाने की जरूरत बताई जा रही है ताकि इस तरह के हादसों को रोका जा सके. लोग भी गाड़ियों की तेज रफ्तार और लापरवाही से बचने की सलाह दे रहे हैं. यह दुखद हादसा इलाके में सड़क सुरक्षा की गंभीर स्थिति को उजागर करता है और प्रशासन तथा जनता दोनों की जिम्मेदारी बनती है कि सुरक्षित ड्राइविंग के नियमों का पालन करें और सुरक्षित सड़क परिवहन सुनिश्चित करें.