संवाददाता, पटना : पटना नगर निगम का पहला पेट्रोल पंप बन कर तैयार हो गया है. पेट्रोल पंप पर नगर निगम के वाहनों को न सिर्फ अब पेट्रोल-डीजल मिलेगा, बल्कि शहर में घूमने वाली फागिंग की गाड़ियों की मिक्सिंग भी यहीं से की जायेगी. शुक्रवार को इसकी शुरुआत पाटलिपुत्र व नूतन राजधानी अंचल की गाड़ियों से की गयी है. गौरतलब है कि इस नवनिर्मित पेट्रोल पंप का निर्माण पाटलिपुत्र अंचल में पानीटंकी से राजीव नगर फ्लाइओवर की ओर जाने वाले अटल पथ के सर्विस लेन के किनारे किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें