पटना में 7 IPS, 22 ASP-DSP हैं तैनात
पटना जिले में 7 आइपीएस अफसरों की तैनाती है. क्राइम कंट्रोल, विधि व्यवस्था, एडमिन समेत जिले में 7 आइपीएस, 22 एएसपी और डीएसपी की पोस्टिंग है. एकतरह से हर दो थाने पर एक डीएसपी या एएसपी हैं. उसके बाद भी अपराध की बड़ी घटनाएं धडल्ले से हो रही है.
ALSO READ: पटना में बेटा-भतीजा समेत सहरसा के दारोगा को मारी गोली, पंचायती के दौरान हुई ताबड़तोड़ फायरिंग
चार महीने में 116 से ज्यादा मर्डर
चार महीने में 116 से अधिक मर्डर जिले में हुए हैं. 48 लूट और 36 बलात्कार के केस भी सामने आए. डकैती की 10 और छिनतई की 33 घटनाएं सामने आयी हैं. इनमें मोबाइल छिनतई की घटना शामिल नहीं है. एक दर्जन से अधिक रंगदारी की घटना भी हुई है.
सीनियर पुलिस अफसरों की भरमार, लेकिन अपराधी बेखौफ
पटना में सीनियर पुलिस अफसरों की भरमार है. उसके बाद भी अपराधी बेखौफ होकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. चेन स्नैचिंग की घटनाएं भी बढ़ी है. पॉश इलाकों में बाइक सवार बदमाश रोज किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे हैं. एक दर्जन महिलाओं के गले से बीते दो महीनों में सोने के चेन छीने गए.
पॉश इलाके में गोलीबारी करके भी भागे बदमाश
हाल में ही पटना के पॉश इलाके बोरिंग केनाल रोड में जब बेखौफ होकर गोलीबारी की गयी तो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठे. अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग करके भाग निकले. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने खदेड़ा और एसएसपी ने वायरलेस पर मैसेज भी छोड़ा लेकिन उसके बाद भी बदमाश भागने में सफल हो गए थे. जिसके बाद सवाल खड़े हुए कि पुलिस आखिर बीच शहर में कितनी गंभीर है. पटना में चोरी-डकैती और लूट की घटना भी लगातार सामने आ रही है.