पटना में चार महीने में 115 से अधिक मर्डर, जिले में 7 IPS और 22 ASP-DSP हैं तैनात

Patna News: पटना में दिनदहाड़े घर में घुसकर मां-बेटी को मौत के घाट उतार दिया गया. अपराधी बेखौफ हैं जबकि जिले में 7 आइपीएस और 22 एएसपी और डीएसपी रैंक के अफसरों की तैनाती है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 9, 2025 1:24 PM
feature

शुभम: पटना में अपराध की घटनाएं लगातार सामने आती रही हैं. चोरी-झपटमारी ही नहीं बल्कि हत्या की घटनाओं को भी यहां बेखौफ होकर अंजाम दिया जा रहा है. पिछले चार महीने में पटना जिले में 115 से अधिक मर्डर हुए हैं. सोमवार को आलमगंज में एक घर में घुसकर तीन लोगों को गोलियों से छलनी कर दिया गया. इस हमले में मां-बेटी की मौत हो गयी. पटना में अपराधी बेखौफ होकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं जबकि जिले में आधा दर्जन से अधिक आइपीएस अफसर और करीब दो दर्जन एएसपी और डीएसपी तैनात हैं.

पटना में 7 IPS, 22 ASP-DSP हैं तैनात

पटना जिले में 7 आइपीएस अफसरों की तैनाती है. क्राइम कंट्रोल, विधि व्यवस्था, एडमिन समेत जिले में 7 आइपीएस, 22 एएसपी और डीएसपी की पोस्टिंग है. एकतरह से हर दो थाने पर एक डीएसपी या एएसपी हैं. उसके बाद भी अपराध की बड़ी घटनाएं धडल्ले से हो रही है.

ALSO READ: पटना में बेटा-भतीजा समेत सहरसा के दारोगा को मारी गोली, पंचायती के दौरान हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

चार महीने में 116 से ज्यादा मर्डर

चार महीने में 116 से अधिक मर्डर जिले में हुए हैं. 48 लूट और 36 बलात्कार के केस भी सामने आए. डकैती की 10 और छिनतई की 33 घटनाएं सामने आयी हैं. इनमें मोबाइल छिनतई की घटना शामिल नहीं है. एक दर्जन से अधिक रंगदारी की घटना भी हुई है.

सीनियर पुलिस अफसरों की भरमार, लेकिन अपराधी बेखौफ

पटना में सीनियर पुलिस अफसरों की भरमार है. उसके बाद भी अपराधी बेखौफ होकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. चेन स्नैचिंग की घटनाएं भी बढ़ी है. पॉश इलाकों में बाइक सवार बदमाश रोज किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे हैं. एक दर्जन महिलाओं के गले से बीते दो महीनों में सोने के चेन छीने गए.

पॉश इलाके में गोलीबारी करके भी भागे बदमाश

हाल में ही पटना के पॉश इलाके बोरिंग केनाल रोड में जब बेखौफ होकर गोलीबारी की गयी तो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठे. अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग करके भाग निकले. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने खदेड़ा और एसएसपी ने वायरलेस पर मैसेज भी छोड़ा लेकिन उसके बाद भी बदमाश भागने में सफल हो गए थे. जिसके बाद सवाल खड़े हुए कि पुलिस आखिर बीच शहर में कितनी गंभीर है. पटना में चोरी-डकैती और लूट की घटना भी लगातार सामने आ रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version