Patna News: पटना के एसकेपुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी मोहल्ले में किराये के कमरे में रहने वाली युवती की गुरुवार को हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया. मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सबहा गांव के किसान मिथिलेश सिंह की इकलौती बेटी संजना का हत्यारा उसके बचपन का दोस्त सूरज निकला. पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करने के दौरान बताया कि सूरज ने वेब सीरीज से हत्या करने का तरीका सीखा था.
बचपन से थी दोस्ती, शादी तय हुई तो हुआ विवाद
वैशाली जिले के हाजीपुर से गिरफ्तार हुए सूरज ने पुलिस को बताया कि संजना उसके बचपन की दोस्त थी. छठी क्लास से ही दोनों साथ पढ़े. सूरज की इसी साल मार्च महीने में शादी हो चुकी थी. उसके बाद संजना ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था. संजना की शादी भी तय हो चुकी थी. अगले साल उसकी शादी होनी थी. संजना ने सीजीएल की परीक्षा पास कर ली थी. सूरज और संजना कई बार मिलते रहे. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद था. हत्या से पहले दोनों में नोकझोंक भी हुई.
दिनांक 15.05.25 की संध्या में #श्रीकृष्णापुरी थानांतर्गत आनंदपुरी स्थित एक मकान में एक युवती का शव पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई थी।
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) May 16, 2025
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तो पाया कि उक्त युवती आंशिक रूप से जली हुई एवं संदेहास्पद स्थिति में मृत पड़ी हुई… pic.twitter.com/UtYF03dbNX
कैंची से गोदा और फिर लगा दी आग
सूरज संजना की शादी तय होने से नाराज था. वो गुरुवार को उसके कमरे में पहुंचा. जब संजना से उसकी नोकझोंक हुई तो उसने कमरे में रखी कैंची से ताबड़तोड़ प्रहार संजना पर किए. जब उसकी मौत हो गयी तो गैस सिलेंडर कमरे में लेकर आया. उसकी पाइप से गैस लीक करके आग लगा दी. मौके पर से अपने खिलाफ सबूत मिटाने के लिए उसने ऐसा किया.
वेब सीरीज से सीखा हत्या का तरीका
हत्यारे सूरज ने पुलिस को बताया कि उसे डर था कि वो पकड़ा जाएगा. वेब सीरीज में उसने देखा था कि अगर घटना वाली जगह एक बाल भी गिरा मिल जाए तो डीएनए सैंपल से पुलिस साक्ष्य जमा करके उसे गिरफ्तार कर सकती है. इसलिए वो किचन गया और गैस सिलेंडर लेकर आया. कैंची से पाइप को काटकर उसने आग लगा दिया और फरार हो गया.
मर्डर करने के बाद ड्रेस बदला, गंगा में फेंके खून से सने कपड़े
मर्डर करने के लिए सूरज पटना आया तो अपनी बाइक को बेली रोड पर लगाकार पैदल संजना के फ्लैट पर पहुंचा. उसके पास एक बैग थे जिसमें टी-शर्ट व ट्राउजर रखे थे. मर्डर करने के बाद जब खून के छींटे उसके कपड़े पर लगे तो उसने बैग से दूसरा टी-शर्ट व ट्राउजर निकालकर वहीं दूसरे कमरे में बदला. वैशाली होते भागने के दौरान उसने गंगा नदी में खून से सने अपने कपड़े फेंक दिए थे.
अपनी गुमशुदगी की शिकायत थाने भिजवाया, गिरफ्तार हुआ
हत्या करने के बाद सूरज संजना का लैपटॉप व मोबाइल लेकर भी भागा था. जिसे उसने गंगा में फेंक दिया. अपना मोबाइल स्विच ऑफ करके वो गुमशुदगी का रिपोर्ट लिखवाने अपने दोस्त को थाने भेजा. खुद वह सकरा थाना पहुंचता उससे पहले गिरफ्तार हो गया.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान