पटना में अपराधियों ने दो अलग-अलग घटनाओं में दो कारोबारियों को गोली मारी है. पटना सिटी में एक कारोबारी मंटू राय की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. वहीं बेऊर में एक मैरिज हॉल के मालिक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी. अपराधियों ने तीन गोली मारी है. करीब आधा दर्जन अपराधी इस घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.
रात में कारोबारी की गोली मारकर हत्या
पटना सिटी में एक और हत्या से सनसनी फैली है. खाजेकला थाना क्षेत्र के दूल्ली के पास घात लगाए अपराधियों ने रात में बिसलेरी कारोबारी मंटू राय को गोली मार दी. जिसके बाद घायल मंटू राय को इलाज के लिए NMCH भेजा गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत बता दिया.
ALSO READ: BPSC शिक्षक परीक्षा का पेपर कैसे हुआ था लीक? संजीव मुखिया ने कबूला- नालंदा में खुला था बॉक्स!
हत्या की वजह का नहीं चला है पता
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया है. हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस ने हर बिंदु पर जांच शुरू कर दी है. हत्या से परिजनो में कोहराम मचा हुआ है और रो-रोकर सभी का बुरा हाल है.
पटना में बैंक्वेट हॉल के मालिक पर ताबड़ोड़ गोलीबारी
इधर, पटना के बेऊर इलाके में गोलीबारी की घटना हुई है. एक बैंक्वेट हॉल के मालिक पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की. छह की संख्या में आए अपराधियों ने मैरिज हॉल के मालिक को तीन गोली मारी और फरार हो गए.
मॉर्निंग वॉक के दौरान बनाया निशाना
बैंक्वेट हॉल के संचालक संजय कुमार सोमवार को मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. घात लगाए अपराधियों ने दौड़ा-दौड़ाकर उन्हें गोली मारी है. जख्मी हालत में उन्हें पटना के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.