पटना में पूर्व मुखिया प्रत्याशी को गोलियों से भूना, गांव में तनाव की स्थिति, पुलिस कर रही कैंप

पटना के नौबतपुर में पूर्व मुखिया प्रत्याशी को गोलियों से भून दिया गया. अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारी और फरार हो गए. मृतक अपने एक मित्र के दलान पर बैठे थे जब अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 15, 2025 6:53 AM
feature

पटना के नौबतपुर थाने के चिरौरा गांव में बुधवार को आपसी वर्चस्व में हत्या कर दी गयी. आपसी वर्चस्व को लेकर पूर्व मुखिया प्रत्याशी को ताबड़तोड़ सात गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया.दिन-दहाड़े इस घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए. मृतक की पहचान नौबतपुर के चिरौरा निवासी अमरेंद्र सिंह के पुत्र प्रशांत सिंह 30 वर्ष के रूप में हुई है.

पूर्व मुखिया प्रत्याशी की हत्या

मृतक प्रशांत पर नौबतपुर थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह पूर्व मुखिया प्रत्याशी था और 6 भाई-बहनों में सबसे बड़ा था. प्रशांत गांव में दोस्त विशाल कुमार के दलान में बैठा था. इस दौरान दो अपराधी पहुंचे और प्रशांत पर गोलियों के बौछार कर दी.

ALSO READ: बिहार के आर्मी जवान का जम्मू-कश्मीर में निधन, ड्यूटी पर तैनात मनीष की मौत बनी पहेली

गांव के युवकों से चल रहा था विवाद

बताया जाता है कि प्रशांत का गांव के ही कुछ युवकों से विवाद चल रहा था. कुछ दिन पूर्व भी मारपीट और गाली गलौज हुई थी. ग्रामीणों द्वारा दोनों पक्ष को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया गया था. बुधवार की सुबह भी किसी बात को लेकर दोनों पक्ष के बीच मामला बिगड़ गया.

ताबड़तोड़ गोली मारकर भागे बदमाश

बुधवार दोपहर जब प्रशांत गांव के ही विशाल के दलान में बैठा था. तभी दो बदमाश पहुंचे और अचानक पिस्टल से प्रशांत पर गोलियों की बौछार कर दी. प्रशांत को भागने तक का मौका नहीं मिला. बदमाशों ने एक के बाद एक प्रशांत को करीब सात गोली मारकर थार गाड़ी से भाग निकले.घटना के बाद परिजन प्रशांत को जख्मी हालत में एम्स ले गये. जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गांव में तनाव की स्थिति, पुलिस कर रही कैंप

घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है. जानकारी पाकर फुलवारीशरीफ डीएसपी 2 दीपक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर छानबीन की.

गांव के ही दो बदमाश रडार पर

डीएसपी दीपक ने बताया कि मौके से पिस्टल का पांच खोखा बरामद हुआ है. एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया. घटना में गांव के ही दो बदमाशों का नाम सामने आ रहा है. जल्द ही घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मृतक पर भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version