Chhath Puja: एक क्लिक पर घर बैठे जान सकेंगे अपने नजदीकी छठ घाट, पटना नगर निगम ने शुरू की नई सुविधा

Chhath Puja: पटना नगर निगम ने छठ पूजा के दौरान आम जनता की सहूलियत के लिए नई सुविधा शुरू की है. जिसके माध्यम से लोगों को अब घर बैठे अपने नजदीकी छठ घाट की जानकारी मोबाइल पर मिल सकेगी.

By Anand Shekhar | October 20, 2024 6:40 PM
an image

Chhath Puja: छठ महापर्व में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में प्रशासन इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में नगर निगम ने पटनावासियों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके जरिए अब आप घर बैठे नजदीकी छठ घाट और तालाबों की जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए पटना नगर निगम आम जनता को व्हाट्सएप चैटबॉट की सुविधा दे रहा है, जिसके जरिए पटनावासी घर बैठे नजदीकी छठ घाट की जानकारी ले सकते हैं.

गौरतलब है कि पटना नगर निगम लगातार नगर निगम की सुविधाओं को एक क्लिक पर नागरिकों तक पहुंचाने के लिए व्हाट्सएप चैटबॉट की सुविधा उपलब्ध करा रहा है. पटना नगर निगम को पब्लिक फ्रेंडली बनाने और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए यह अपनी तरह की पहली ई-सेवा है.

कैसे देखें अपना नजदीकी छठ घाट

  • आप अपने व्हाट्सएप नंबर से 9264447449 पर सिर्फ Hi लिख कर एक मैसेज करें
  • Hi लिखने के साथ ही आपको अपना पसंदीदा भाषा चुनने का विकल्प मिलेगा
  • भाषा का चुनाव करने के साथ ही आपके सामने सेवाओं की सूची खुल जाएगी
  • सेवा का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको अपना लोकेशन साझा करना होगा
  • लोकेशन शेयर करने के साथ ही आपको आपके नजदीकी छठ घाट की जानकारी साझा होगी.
  • इसके साथ ही घर से घाट तक जाने का लोकेशन भी लोगों को नजर आएगा, जिसका उपयोग कर घाट तक पहुंच सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में बढ़ा AQI, IMD ने बताया अगले 3 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल

घाट के नाम के साथ पदाधिकारी का नंबर भी किया जा रहा जारी

पटना नगर निगम द्वारा छठ घाट का नाम, गूगल लोकेशन, सफाई निरीक्षक एवं अंचल अधिकारी का नाम एवं नंबर भी आम जनता के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि आम जनता को छठ महापर्व के दौरान सुविधा हो.

Trending Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version