Patna News: गली की चाय दुकान पर बिक रहा था गांजा, पुलिस ने छापेमारी कर किया बड़ा खुलासा

Patna: पटना के नौबतपुर थाने की पुलिस ने एक चाय की दुकान से ढाई किलो गांजा बरामद कर धंधेबाज को गिरफ्तार किया. आरोपी अर्जुन साव पहले भी जेल जा चुका है और अब चाय की आड़ में नशे का कारोबार कर रहा था, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.

By Anshuman Parashar | June 4, 2025 4:35 PM
feature

Patna: पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक चाय की दुकान की आड़ में वर्षों से गांजा बेचा जा रहा था. पुलिस को जैसे ही इस गुप्त धंधे की भनक लगी, उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए दुकान में छापेमारी की और मौके से करीब ढाई किलो गांजा जब्त कर लिया. दुकान चलाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

चाय की दुकान के पीछे चल रहा था नशे का कारोबार

नौबतपुर के निसरपुरा लाख मोड़ के पास स्थित इस चाय की दुकान में स्थानीय लोगों की भीड़ लगी रहती थी, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि यह दुकान असल में गांजा बेचने का अड्डा बन चुकी है. गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने दुकान में दबिश दी, तो अंदर से 2 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ.

गिरफ्तार आरोपी पुराना अपराधी, पहले भी काट चुका है जेल

पुलिस ने जब चाय दुकानदार से पूछताछ की, तो उसकी पहचान अर्जुन साव के रूप में हुई. जांच में यह भी सामने आया कि अर्जुन पहले भी नशे के कारोबार में जेल जा चुका है. जेल से छूटने के बाद उसने दोबारा यही गोरखधंधा शुरू कर दिया था.

घर से भी मिली नशे की सामग्री, जांच में जुटी पुलिस

दुकान में गांजा मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी अर्जुन साव के घर पर भी छापेमारी की, जहां से गांजा बेचने में प्रयुक्त कुछ अन्य सामग्री भी बरामद की गई है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी किसी बड़े गिरोह से जुड़ा है या खुद ही यह धंधा चला रहा था.

Also Read:  बिहार में नक्सलियों का मंसूबा हुआ फेल, दहलने से बचा ये इलाका

थानाध्यक्ष बोले– नशे के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी

नौबतपुर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में नशे के किसी भी अवैध धंधे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आने वाले समय में ऐसी और भी छापेमारियां की जाएंगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version