नीट में पास नहीं होने पर पटना में छात्र ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में भाई-बहन के लिए लिखा ये बेहद भावुक संदेश…

पटना में नीट परीक्षा पास नहीं होने पर एक युवक ने खुदकुशी कर ली. अपने छोटे भाई को जबरन कोचिंग के लिए भेजकर कमरे में फंदे से लटक गया. गयाजी के रहने वाले किटू ने एक सुसाइड नोट लिखा है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 17, 2025 11:44 AM
an image

पटना में नीट के एक छात्र ने खुदकुशी कर ली. शास्त्री नगर थाने के दक्षिणी शिवपुरी स्थित जय विला में अपने छोटे भाई के साथ रहकर वो नीट की तैयारी करता था. फंदे से लटक कर छात्र ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान गयाजी जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर निवासी किटू के रूप में की गयी है. डॉक्टर बनने का सपना लिए तैयारी में जुटा किटू इसबार नीट में सफल नहीं हुआ तो अपनी जिंदगी को ही खत्म कर ली. उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें अपने भाई-बहनों का जिक्र किया है.

परिवार में हैं कई डॉक्टर, दो भाइयों में बड़ा था किटू

पुलिस ने शव को जब्त करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. मृतक छात्र के पिता अजीत कुमार कारोबारी हैं. मृतक किटू दो भाइयों में सबसे बड़ा था. एक बहन भी है. किटू के परिवार में कई लोग डॉक्टर हैं. किटू भी मेडिकल में दाखिले के लिए पटना में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी करता था.

ALSO READ: नीतीश कुमार के बेटे को इस सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर, नालंदा के सांसद बोले- निशांत की जीत होगी पक्की…

छोटे भाई को दबाव बनाकर कोचिंग भेजा और कमरे में दे दी जान

थानेदार अमर कुमार ने बताया कि किराये के कमरे में छात्र किटू अपने छोटे भाई के साथ रहता था. घटना के दिन वह अपने भाई को बार-बार कोचिंग जाने का दबाव बना रहा था. जैसे ही उसका छोटा भाई कोचिंग के लिए निकला, किटू ने कमरा बंद किया और फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी.

पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, कमरे में लटक रही थी लाश

जब किटू का छोटा भाई कोचिंग से लौटा तो उसने कमरे में देखा कि उसके भाई ने दरवाजा बंद कर लिया था. काफी खटखटाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला और अंदर से कुछ आवाज नहीं आयी तो उसने मकान में रहने वाले अन्य लोगों को बुला लिया. पुलिस को भी सूचना दी गयी. जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो अंदर कमरे में किटू का शव पंखे से लटकता मिला.

सुसाइड नोट में क्या लिखा…

पुलिस ने कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. जिसमें किटू ने लिखा है- मम्मी-पापा, दीदी और चीकू को परेशान मत किजिएगा. दोनों का जो मन है, करने दिजिएगा. मामाजी से बोलिएगा कि वह भी दोनों पर प्रेशर नहीं बनाएं. आप दोनों खुश रहिए. आपका किटू….

एफएसएल की टीम ने जुटाए साक्ष्य

पुलिस ने कमरे से सुसाइड नोट बरामद करते हुए एफएसएल की टीम को भी बुलाया. कमरे से कई साक्ष्य जमा किए गए. मामले की जांच पुलिस कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version