पटना-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन अब 30 नवंबर तक चलेगी, एक और ट्रेन के समय में हुआ इजाफा

यात्रियों की होने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पटना-नई दिल्ली एवं मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है.

By Paritosh Shahi | October 18, 2024 7:10 PM
an image

फेस्टिवल सीजन में यात्रियों की होने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पटना-नई दिल्ली एवं मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है. इस ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी.

पटना-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का विस्तार

गाड़ी संख्या 02393 पटना-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे पटना से 01 नवंबर से 30 नवंबर तक गुरुवार को छोड़कर सप्ताह के प्रत्येक दिन चलाया जायेगा. गाड़ी संख्या 02394 नई दिल्ली-पटना क्लोन स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे नई दिल्ली से 02 नवंबर से 01 दिसंबर तक शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह के प्रत्येक दिन किया जायेगा.

मुजफ्फरपुर-आनंद विहार रेल के समय में भी विस्तार

गाड़ी संख्या 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब मुजफ्फरपुर से 22 अक्तूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलाया जायेगा. गाड़ी संख्या 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर क्लोन स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे आनंद विहार से अब 23 अक्तूबर से 01 दिसंबर तक प्रतिदिन चलाया जायेगा.

इसे भी पढ़ें: Gaya: धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन के रूट में हुआ बदलाव, जानें अब किन स्टेशनों से गुजरेगी

Gopalganj कोर्ट परिसर में अंधाधुंध गोलीबारी, कुख्यात अपराधी विशाल सिंह को मारी गोली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version