Patna News: गंगा नदी में नहाने के दौरान डूबे 3 दोस्त, मौत से मचा कोहराम

Patna News: राजधानी पटना में गंगा नदी में नहाने के दौरान 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद उनके परिजनों के बीच कोहराम मच गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों की ओर से तीनों दोस्तों को बचाने की कोशिश की गई लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

By Preeti Dayal | April 26, 2025 8:54 AM
an image

Patna News: राजधानी पटना से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां 3 दोस्त गंगा नदी में नहाने के दौरान डूब गए. जिसके बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. देखते ही देखते घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. यह पूरी घटना पटना के गांधी मैदान थाना इलाके के कलेक्ट्रेट घाट की है.

डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित किया

तीनों दोस्तों की पहचान दीघा घाट के गंगा कॉलोनी बिहार के सोनू राज (19 वर्ष), मंदिरी के विनीत कुमार (20 वर्ष) और दुजरा बुद्धा कॉलोनी के निवासी आदित्य कुमार (19 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही गांधी मैदान थाने की पुलिस के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची. काफी देर तक ऑपरेशन चला, जिसके बाद तीनों दोस्तों को निकाला गया. आनन-फानन में तीनों दोस्तों को पीएमसीएच ले जाया गया. लेकिन, डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना को लेकर क्या बताया

इधर, इस पूरी घटना के बाद तीनों मृतक के परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गई. वहीं, घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों की ओर से बताया गया कि, आदित्य, सोनू और विनीत तीनों एक साथ कलेक्ट्रेट घाट पर बैठे थे और बातें कर रहे थे. फिर तीनों ने गंगा नदी में नहाने के लिए छलांग लगाई. लेकिन, इस दौरान विनीत पानी में डूबने लगा. फिर उसे बचाने के लिए सोनू और आदित्य ने कोशिश की. लेकिन, एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में देखते ही देखते तीनों गहरे पानी में डूब गए. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने तीनों दोस्तों को बचाने की कोशिश की लेकिन बचा नहीं पाए.

Also Read: Amrit Bharat Train: इस दिन से दौड़ेगी सहरसा-मुंबई नई अमृत भारत एक्सप्रेस, जानें रूट और टाइमिंगhttps://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna/saharsa-mumbai-new-amrit-bharat-train-will-run-from-may-2-know-route-and-timing

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version