Patna News: होमगार्ड की तैयारी कर रहे 3 दोस्त गंगा नदी में डूबे, परिजनों के बीच हड़कंप
Patna News: बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां तीन दोस्त गंगा नदी की तेज धारा में डूब गए. पांच दोस्त गंगा नदी में नहाने के लिए गए थे. लेकिन, उनमें से 2 युवकों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया जबकि 3 डूब गए.
By Preeti Dayal | May 18, 2025 11:31 AM
Patna News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां गंगा नदी में नहाने के दौरान तीन दोस्त डूब गए. रविवार की सुबह पांच दोस्त गंगा नदी में नहाने के लिए पहुंचे थे. सभी ने गंगा नदी में छलांग लगाई. लेकिन, नदी की तेज धारा में वे डूबने लगे. जब स्थानीय लोगों की नजर उन पर गई तो तत्परता दिखाते हुए सभी दोस्तों को बचाने की कवायद शुरू कर दी गई.
होमगार्ड की तैयारी कर रहे थे सभी दोस्त
इस दौरान किसी तरह दो दोस्तों को बचा लिया गया. लेकिन, 3 दोस्त गंगा नदी की तेज धारा में बह गए. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. बताया जा रहा है कि, सभी दोस्त होमगार्ड की तैयारी कर रहे थे. लेकिन, इस घटना के बाद परिजनों के बीच हड़कंप मच गया. बता दें कि, यह पूरा मामला बाढ़ थाना क्षेत्र के मलाही दियारा का है.
सभी युवक एक ही गांव के रहने वाले
खबर की माने तो, सभी 5 दोस्त एक ही गांव बाढ़ थाना क्षेत्र के शाह सलेमपुर के रहने वाले हैं. तीनों डूबने वाले युवकों की पहचान धीरज कुमार (24 वर्ष), निरंजन कुमार (22 वर्ष) और सोनू कुमार (25 वर्ष) के रुप में हुई है. तो वहीं जिन दो दोस्तों को स्थानीय लोगों ने बचाया गया वे जितेन्द्र कुमार और नवीन कुमार हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.