पटना के पत्रकार नगर थाने में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की मदद से अंदर फंसे पुलिसकर्मियों को निकाला गया बाहर
Patna News: पटना के पत्रकार नगर थाने में आग लग गई है. जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त आग लगी थाने में 50 से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद थे. इनमें से एक पुलिसकर्मी अभी अंदर फंसा है. जो लगातार मदद की गुहार लगा रहा है.
By Abhinandan Pandey | November 6, 2024 11:23 AM
Patna News: पटना के पत्रकार नगर थाने में आग लग गई है. जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त आग लगी थाने में 50 से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद थे. इनमें से एक पुलिसकर्मी थाने के छत पर फंसा था. जिसे क्रेन की मदद से रेस्क्यू कर लिया गया है. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. थाने के अंदर मालखान जलकर खाक हो चुका है. लगभग सभी डॉक्यूमेंट्स जल गए हैं.
बता दें कि 5 पुलिस वाले आग की लपटों के बीच फंसे हुए थे. इनमें से 4 को फायर ब्रिगेड की क्रेन की मदद से बाहर निकाल लिया गया है. एक पुलिसकर्मी थाने की छत पर फंसा हुआ था. कड़ी मशक्कत के बाद उसे भी रेस्क्यू कर लिया गया है.
थाने के पास रहने वाले दुकानदारों ने बताया कि ‘सुबह एकदम से थाने से आग की लपटें उठ रही थीं. आसपास के लोगों की मदद से हमलोग आग बुझाने की कोशिश करने लगे. इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. बता दें कि थाने में पुलिस वाले परिवार के साथ रहते हैं. कई पुलिस वालों को हमलोगों ने बाहर निकाला.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.