Patna News: समर वेकेशन के बाद फिर से गुलजार हुए स्कूल-कॉलेज, शुरू हुआ पढ़ाई का सिलसिला

Patna News: गर्मी की छुट्टियों के बाद राजधानी के स्कूलों और कॉलेजों में फिर से रौनक लौट आयी है. सोमवार को राजधानी पटना के लगभग सभी शैक्षणिक संस्थाएं खुल गये, जिससे स्कूल व कॉलेज परिसर एक बार फिर बच्चों व छात्र-छात्राओं की चहक से गुलजार हो उठा. लंबे ब्रेक के बाद दोस्तों से मिलकर छात्र बेहद उत्साहित नजर आये. शहर के तारामंडल स्थित बालक मध्य विद्यालय में शिक्षकों ने क्लास रूम में बच्चों का स्वागत पारंपरिक तरीके से तिलक लगाकर किया. लंच ब्रेक और छुट्टी के समय बच्चों ने गर्मी की छुट्टियों की यादें एक-दूसरे से बांटी और खूब मस्ती की. अब स्कूलों में पढ़ाई का सिलसिला फिर शुरू हो गया है और जुलाई से प्रस्तावित फर्स्ट टर्मिनल परीक्षाओं की तैयारियां भी जोर पकड़ने लगी हैं.

By Radheshyam Kushwaha | June 23, 2025 10:02 PM
an image

Patna News: एक माह की गर्मी की छुट्टियों के बाद सोमवार को राजधानी के सरकारी और निजी स्कूलों में फिर से रौनक लौट आयी. स्कूल परिसर बच्चों की चहक, हंसी और गपशप से फिर गुलजार हो गये. खासतौर पर कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए यह पहला दिन बेहद खास रहा. शहर के विभिन्न सरकारी स्कूलों में बच्चों का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया. कहीं तिलक लगाकर, तो कहीं फूलों की वर्षा कर शिक्षकों ने नन्हें विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी. शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार स्कूलों में ‘स्वागत सप्ताह’ की शुरुआत हुई, जो 27 जून तक चलेगा.

बच्चों से गर्मी की छुट्टियों के अनुभव साझा किया

इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों से गर्मी की छुट्टियों के अनुभव साझा करने को कहा. ‘गर्मी एक्सप्रेस’ थीम पर संचालित कक्षाओं में बच्चों ने बताया कि उन्होंने छुट्टियों में क्या-क्या किया, कहां घूमें, क्या सीखा और क्या मजेदार पल बिताए. इससे न केवल बच्चों के बीच आपसी संवाद बढ़ा बल्कि शिक्षकों को भी विद्यार्थियों को बेहतर समझने का अवसर मिला.
पहले दिन छात्रों को गर्मी से बचाव के तरीके बताये गये. शिक्षकों ने उन्हें मौसमी फलों और सब्जियों के फायदे भी समझाए, ताकि बच्चे स्वस्थ और ऊर्जावान बने रहें. साथ ही, छुट्टियों में मिला होमवर्क जमा कर उसका मूल्यांकन भी शुरू कर दिया गया है. ‘स्वागत सप्ताह’ का उद्देश्य बच्चों के स्कूल से जुड़ाव को मजबूत बनाना और उन्हें सहज माहौल में पढ़ाई की ओर प्रेरित करना है. पहले दिन की रंगीन शुरुआत से यह साफ हो गया कि बच्चे अब पूरे उत्साह के साथ पढ़ाई के लिए तैयार हैं.

शिक्षकों का पैर छूकर बच्चों ने लिया आशीर्वाद

सोमवार को शहर के सालिमपुर अहरा स्थित कन्या मध्य विद्यालय में स्कूल के गेट पर ही छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया. शिक्षकों के इस स्नेह को देखकर छात्राएं अभिभूत दिखीं. इस दौरान छात्राओं ने भी शिक्षकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए शिक्षकों का पैर छू कर उनसे आशीर्वाद लिया. वहीं शहर के तारामंडल स्थित बालक मध्य विद्यालय में भी शिक्षकों ने बच्चों का स्वागत तिलक लगाकर किया. इस दौरान बच्चों ने भी शिक्षकों से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया.

थीम पर आधारित संचालित की जायेंगी पहली घंटी

पहले दिन बच्चों को खेल-खेल में विभिन्न टीएलएम के जरिये क्लास रूम में पढ़ाया गया. इसके साथ ही बच्चों को दिये गये होमवर्क की भी समीक्षा शिक्षकों ने की. कन्या मध्य विद्यालय के हेड मास्टर राम सज्जन सिंह ने बताया कि अगले चार दिनों तक अलग-अलग थीम पर क्लास संचालित की जायेगी. 24 जून को गृह कार्य एक्सप्रेस, 25 जून को गणित एक्सप्रेस, 26 जून को रीडिंग एक्सप्रेस और 27 स्वागत सप्ताह थीम के तहत पहली घंटी संचालित की जायेगी.

गर्मी की छुट्टी में बिताये यादगार लम्हों को किया साझा

शहर के निजी स्कूलों में भी पहले दिन स्कूल पहुंचे बच्चों ने अपने दोस्तों से मिलकर काफी खुश दिखे. शहर के स्कूलों में लंच ब्रेक के दौरान बच्चों अपने दोस्तों से गर्मी की छुट्टी में बिताये गये यादगार लम्हों को एक-दूसरे से साझा किया. किसी पहाड़ी इलाके में बिताये गये पल और एडवेंचर को साझा किया तो. किसी ने गांव में प्रकृति के बीच बिताये गये पलों को साझा किया.

पहले दिन 90 प्रतिशत से अधिक रही बच्चों की उपस्थिति

पहले दिन शहर के बेली रोड स्थित कार्मेल हाइ स्कूल, दीघा स्थित संत माइकल हाइ स्कूल, पाटलिपुत्र स्थित लोयोला हाई स्कूल, नॉट्रेडेम एकेडमी और गांधी मैदान स्थित संत जेवियर्स हाई स्कूल में बच्चों की उपस्थिति 90 प्रतिशत से अधिक रही.

डे शिफ्ट में शुरू हुआ स्कूल, चार बजे हुई छुट्टी

गर्मी की छुट्टी के बाद सोमवार से सभी सरकारी स्कूल सुबह 09: 30 से शाम चार बजे तक संचालित हुए. स्कूल खुलते ही राज्य के 71 हजार प्रारंभिक विद्यालयों में बच्चों का स्वागत शिक्षकों ने तिलक लगाकर किया. यह सिलसिला चार दिनों तक चलेगा. बता दें कि सरकारी स्कूलों में दो जून से जब गर्मी की छुट्टी शुरू हुई थी, तब स्कूल मॉर्निंग शिफ्ट में संचालित थीं. अब स्कूल में 9:30 बजे से 10 बजे तक प्रार्थना सत्र होगा. 10 बजे से 40-40 मिनट की घंटी होगी. बीच में मध्याह्न भोजन होगा. बुधवार को पहली घंटी में विद्यार्थियों की ओर से गणित के कार्य कराये जायेंगे.

बच्चों ने कहा- पहले दिन खूब किया इंज्वाय

  1. काफी दिनों के बाद दोस्तों से मिलकर काफी खुशी हुई. हमने एक-दूसरे से गर्मी की छुट्टी में बिताये गये पलों को साझा किया. इतने दिनों के बाद स्कूल आकर काफी अच्छा लगा. हमने सभी होमवर्क को ससमय पूरा कर लिया था. – प्रज्ञान
  2. दोस्तों से मिलकर मैंने गर्मी की छुट्टी में बिताए गये पलों को साझा किया. इसके साथ ही दिये गये होमवर्क पर भी चर्चा की. छुट्टियों में हमने अपने दोस्तों को काफी मिस किया. स्कूल आकर काफी अच्छा लगा. – अंशुल
  3. आज का दिन हमेशा के लिए याद रहेगा. क्योंकि आज स्कूल में शिक्षकों ने हमारा स्वागत तिलक लगाकर किया गया. शिक्षकों से मिले स्नेह से काफी उत्साह बढ़ा है. इतने दिनों के बाद स्कूल आकर काफी खुशी हुई. – दीपा कुमारी.
  4. एक महीने की छुट्टी के बाद स्कूल में दोस्तों के साथ हमने काफी मस्ती की. एक दूसरे से छुट्टी में बिताये पलों को साझा किया. स्कूल में पहली बार इस तरह से शिक्षकों ने हम सभी का स्वागत किया है, काफी अच्छा लगा. – लाडो कुमारी

Also Read: Bihar News: बिहार आंगनबाड़ी के एक करोड़ बच्चों के लिए ड्रेस तैयार करेंगी जीविका दीदियां, 50 हजार को मिलेगा रोजगार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version