बिहार के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का होगा एक ही रंग, समाज कल्याण विभाग ने बनायी योजना

Patna News: बिहार में संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को एक ही रंग से रंगवाने का निर्णय समाज कल्याण विभाग ने लिया है. इसके साथ ही हर केंद्र पर रंगाई के दौरान ऐसे चित्रों को बनाया जाएगा, जिसे बच्चे देखकर पढ़ सकेंगे.

By Radheshyam Kushwaha | May 13, 2025 4:30 AM
an image

प्रह्लाद कुमार/ Patna News. राज्यभर में एक लाख 14 हजार आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जहां हर केंद्र पर कम से कम 40 बच्चे प्रतिदिन पोषाहार भी लेते हैं, लेकिन अब भी इन आंगनबाड़ी केंद्रों की पहचान करने में मुश्किल होती है. इस व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए समाज कल्याण विभाग ने निर्णय लिया है कि आंगनबाड़ी केंद्रों का एक ही रंग होगा, ताकि दूर से उसकी पहचान हो सके. इसको लेकर विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है, जल्द ही विभाग के स्तर पर घोषणा की जायेगी.

बच्चों को आकर्षित करने वाले होंगे रंग

विभाग ने निर्णय लिया है कि आंगनबाड़ी केंद्रों का रंग ऐसा हो, जो बच्चों को अपनी ओर आकर्षित करे. साथ ही हर केंद्र पर रंगाई के दौरान ऐसे चित्रों को बनाया जा सके, जिसे बच्चे देखकर पढ़ सकें. जिन बच्चों को पोषाहार के साथ पढ़ाया जा रहा है, उन तस्वीरों को दीवारों पर लगाया जायेगा. रंगों का कलर कैसा रहे, इसके लिए विभाग के स्तर पर रंगों मनोचिकित्सकों से राय लेने का आदेश दिया गया है. रंगों के बदलाव पर गर्मी के बाद काम शुरू किया जायेगा.

80 हजार से अधिक भवन किराये पर हैं

विभाग के मुताबिक एक लाख 14 हजार आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत हैं. 80 हजार से अधिक केंद्र किराये के मकान में हैं. वहीं, राज्यभर में चार हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र नये प्रस्तावित हैं. जिसे जल्द ही शुरू किया जायेगा. विभाग ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने मकान, स्कूल परिसर या किराये पर चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों का आकलन करें और कैसे सभी की पहचान कलर के आधार पर किया जा सके. इसकी रिपोर्ट गर्मी तक तैयार कर लें, ताकि गर्मी के बाद इस पर काम शुरू किया जा सके.

केंद्र , सेविका-सहायिका का नाम अनिवार्य करें

विभाग ने सभी जिलों को निर्देशित किया है कि आंगनबाड़ी केंद्रों के मुख्य द्वार पर केंद्र, सेविका-सहायिका का नाम अनिवार्य रूप से अंकित रहे. ऐसा नहीं करने वाले केंद्र की संचालिका और हर दिन निरीक्षण करने वाली एलएस पर कार्रवाई करें. इसे सख्ती से पालन कराया जाए.

Also Read: Bihar News: पहचान छुपाकर कपड़ा बेचता था खालिस्तानी आतंकी, ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले गयी NIA की टीम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version