पटना में खोदी गयी सड़क पर फिर हुआ हादसा, गड्ढे में गिरे स्कूटी और बाइक सवार
Patna News : राजीव नगर में आए दिन हो रहे इस तरह के हादसों को लेकर स्थानीय लोगो का निर्माण एजेंसी पर भारी गुस्सा है. पिछले दिनों एक इ-रिक्शा भी गड्ढे में गिर गया था. इस हादसे में एक बच्चे के घायल होने की सूचना आयी थी. इसके बाद ठेकेदार पर भारी जुर्माना लगाया गया था.
By Ashish Jha | April 1, 2025 1:13 PM
Patna News : पटना. राजधानी पटना के राजीव नगर में एक बार फिर सड़क पर नाला निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरकर दो लोगों के घायल होने की सूचना है. मंगलवार को राजीव नगर इलाके में हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा देखा जा रहा है. यहां एक ही दिन में दो हादसे हुए हैं, जिसमें एक बाइक और एक स्कूटी सवार गड्ढे में गिर गए. जैसे ही दोनों वाहनों के साथ हादसा हुआ, लोगों ने तत्परता दिखाई. दोनों वाहन चालकों को समय रहते सुरक्षित पानी भरे गड्ढे से निकाला गया. साथ ही उनकी गाड़ियों को भी निकाला गया.
पहले भी गड्ढे में गिर चुकी है इ-रिक्शा
राजीव नगर में आए दिन हो रहे इस तरह के हादसों को लेकर स्थानीय लोगो का निर्माण एजेंसी पर भारी गुस्सा है. लोगों निर्माण एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. करीब एक सप्ताह पूर्व भी राजीव नगर थाना क्षेत्र में इसी तरह का एक हादसा देखने को मिला था. तब एक ई-रिक्शा पानी भरे गड्ढे में गिर गया था जिस पर नाबालिग बच्चे सवार थे. वह घटना भी नाला निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने के कारण ही हुआ था. तब स्थानीय लोगों की तत्परता से बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया था, जिससे उसकी जान बची थी. हालांकि उस हादसे से कोई सबक नहीं लिया गया और एक बार फिर से उसी तरह की घटना उजागर हुई है.
लाखों का जुर्माना पर भी नहीं सुधरे ठेकेदार
राजीव नगर में ई रिक्शा के गड्ढे में गिरने के मामले में पटना नगर निगम ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट के एक ठेकेदार पर 5 करोड़ 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. कुछ दिन पहले नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत खोदे गए गड्ढे में एक ई-रिक्शा पलट गया था, जिससे एक बच्चा घायल हो गया था. पटना के राजीव नगर रोड नंबर 23 में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत पाइप बिछाने का काम चल रहा है. पाइप बिछाने के लिए कई दिनों से गड्ढा करके छोड़ दिया गया था. मंगलवार को इसी गड्ढे में एक ई रिक्शा गिर गयी जिसमें शानू नाम का एक बच्चा बुरी तरीके से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने बच्चों को निकाल कर निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.