पटना में मेला घूमने के दौरान रहें सतर्क, इस इलाके में चोर गैंग एक्टिव! मोबाइल, बाइक, चेन पर कर रहे हाथ साफ

Patna News: पटना में आप मेला घूमने घर से निकल रहे हैं तो सतर्क रहने की जरूरत है. राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में चोर गैंग सक्रिय हो गए हैं. भीड़ में अधिकतर लोगों के पर्स, मोबाइल, बाइक, लॉकेट, चेन गायब हो रहे हैं.

By Abhinandan Pandey | October 12, 2024 11:57 AM
an image

Patna News: पटना में आप मेला घूमने घर से निकल रहे हैं तो सतर्क रहने की जरूरत है. राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में चोर गैंग सक्रिय हो गए हैं. भीड़ में अधिकतर लोगों के पर्स, मोबाइल, बाइक, लॉकेट, चेन गायब हो रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार दो दर्जन से अधिक लोगों ने कोतवाली थाने में सनहा दर्ज कराया है.

उन्होंने लिखित शिकायत भी की है, तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस सादे लिबास में लगातार नकेल कसने की कोशिश कर रही है. कुछ संदिग्धों को पुलिस हिरासत में भी ली है. इस गिरोह में महिलाएं, बच्चे और युवक शामिल हैं. एक नाबालिग संदिग्ध के पास से 5 सोने का लॉकेट बरामद हुआ है, जबकि उसका दूसरा साथी फरार है.

किसी का मोबाइल तो किसी का बाइक गायब

मेला देखने आए पीड़ितों ने बताया कि वे भीड़ में डाकबंगला के पास मां का दर्शन करने आए थे. इसी बीच किसी ने पॉकेट मार ली. मोबाइल गायब हो गया. वहीं कुछ लोग अपने परिवार के साथ बाइक से मेला घूमने आए थे. रास्ते में बाइक पार्क किया था. जहां बहुत लोगों की बाइक खड़ी थी. वहां से बाइक चोरी हो गई. सबसे ज्यादा चोरी की घटनाएं शहर के डाकबंगला, पटना स्टेशन रोड, बेली रोड, बोरिंग रोड आदि में घट रही हैं.

Also Read: रावण वध पर पटना की बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, गांधी मैदान की ओर वाहनों पर रोक, ये हैं वैकल्पिक मार्ग

पश्चिम बंगाल, झारखंड का रहने वाला है गिरोह

मेले में अधिकतर संदिग्ध जो पकड़े जा रहे हैं, उसमें बच्चे, महिलाएं और युवक शामिल हैं. इस गिरोह में खासकर पश्चिम बंगाल के आसनसोल, झारखंड इलाकों के भी कुछ लोग शामिल हैं. बता दें कि डाकबंगला चौराहे पर इस वक्त काफी भीड़ देखी जा रही है. इसी भीड़ का फायदा उठाकर चोर अपना हाथ साफ कर रहे हैं. मेला घूमने जा रहे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

ये वीडियो भी देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version