Patna News: पटना सिटी में बड़ा हादसा, दुर्गा के लिए गंगा की मिट्टी लेने आये तीन युवक गंगा में बहे, एक की मौत
स्थानीय गोताखोर तीनों युवकों को किसी तरह निकालने में कामयाब रहे, लेकिन उनमें से एक युवकी की गंगा में डूबने मौत हो चुकी थी. मामला दिदारगंज थाना क्षेत्र के गोप घाट की है.
By Ashish Jha | October 3, 2024 2:04 PM
Patna News: पटना सिटी. पटना सिटी में नवरात्र के पहले दिन ही बड़ा हादसा हुआ है. गंगा में स्नान करने के क्रम में तीन युवक गंगा में बह गए. एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरे युवक को बचा लिया गया है. तीसरे की हालत नाजुक बतायी जा रही है. स्थानीय गोताखोर तीनों युवकों को किसी तरह निकालने में कामयाब रहे, लेकिन उनमें से एक युवकी की गंगा में डूबने मौत हो चुकी थी. मामला दिदारगंज थाना क्षेत्र के गोप घाट की है.
दो युवकों को जिंदा निकाला गया
पटना के विग्रहपुर से दर्ज़नों की संख्या में युवक गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे थे. सभी युवक गंगा नदी में स्नान कर रहे थे, तभी अचानक तीन युवक गंगा की गहराई का अंदाज़ा नहीं लगा सके और तीनों पानी में बहने लगे. तीनों को डूबते हुए लोगों ने देखा तो शोर मचाया. गोताखोरों ने तीन में से एक युवक को एक किसी तरह बाहर निकाला, लेकिन दो युवक डूब गए.
घटना के बाद से स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी है. उन दोनों की खोजबीन की जाने लगी. हांलाकि दोनों युवक को बारी बारी से गोताखोरों के द्वारा निकाल लिया गया. दोनों में से एक मौत की पुष्टि पुलिस ने कर दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि एक युवक को अस्पताल भेजा गया है. जहां उसकी स्थिति भी चिंताजनक बताई जा रही है. नवरात्र का आज पहला दिन है. ये युवक पूजा के लिए गंगा जल और मिट्टी लेने पहुंचे थे. तभी गंगा स्नान के दौरान यह हादसा सामने आया है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.