Patna News: भाजपा मनाएगी महाराणा प्रताप की जयंती, 9 मई को बापू सभागार में आयोजित होगा कार्यक्रम

Patna News: भारतीय जनता पार्टी पटना के बापू सभागार में 9 मई को महाराणा प्रताप की जयंती मनाएगी. इस कार्यक्रम का नाम "राणा भाभा सम्मेलन" रखा गया है. इस कार्यक्रम की जानकारी राज्य सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने संवाददाता सम्मेलन में दी.  

By Rani | May 5, 2025 3:46 PM
feature

Patna News: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 9 मई को महाराणा प्रताप की जयंती भव्य रूप में मनाएगी. पटना के बापू सभागार में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का नाम “राणा भाभा सम्मेलन” रखा गया है. इसकी जानकारी सोमवार को राज्य सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह  

उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप की जयंती का कार्यक्रम सुबह 11.30 बजे से शुरू होगा. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत होंगे. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे. मंत्री नीरज कुमार बबलू ने बताया कि यह कार्यक्रम किसी जाति विशेष के लिए नहीं बल्कि वीर महाराणा प्रताप जैसे महापुरुषों की जयंती के सम्मान में आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने फिर कहा कि भाजपा सभी महापुरुषों की जयंती मनाती है, चाहे वह किसी भी समाज या वर्ग से जुड़े हों. यह हमारी परंपरा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यह किसी जातीय सम्मेलन का आयोजन नहीं: मंत्री

संवाददाता सम्मेलन के दौरान जब उनसे पूछा गया कि भाजपा हाल के दिनों में कई जयंती समारोह आयोजित कर रही है, क्या यह राजपूत वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है?  इस पर उन्होंने स्पष्ट रूप से इनकार किया. मंत्री ने कहा कि यह सोचना गलत है कि हम किसी जातीय सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं. हमारी पार्टी हमेशा से ही सर्वसमाज के लिए काम करती आई है और आगे भी करती रहेगी. मंत्री ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में राज्य के कोने-कोने से लोग आएंगे. यह न केवल महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेने का अवसर होगा, बल्कि सामाजिक एकता और राष्ट्रभक्ति का संदेश भी देगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: अनियंत्रित ट्रक ने कार को मारी टक्कर, एक की मौत, पांच जख्मी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version