Patna News: कुएं में मिला लापता बैंक मैनेजर का शव, स्कूटी और चप्पल भी बरामद, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा

Patna News: पिछले कुछ दिनों से लापता बैंक मैनेजर अभिषेक वरुण की डेड बॉडी आज पटना के बेउर इलाके में एक कुएं से बरामद की गई. शव के पास ही उनकी स्कूटी और चप्पल भी मिली हैं. यह घटना पूरे इलाके में सनसनी फैलाने वाली रही. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

By Preeti Dayal | July 15, 2025 12:21 PM
an image

Patna News: पटना के बेउर इलाके से बैंक मैनेजर की डेड बॉडी मंगलवार को बरामद की गई. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बैंक मैनेजर अभिषेक वरुण पिछले कुछ दिनों से लापता थे, जिनकी खोजबीन लगातार की जा रही थी. आज बेउर इलाके में कुएं से उनकी डेड बॉडी को बरामद किया गया. कुएं के पास से बैंक मैनेजर की स्कूटी और चप्पल भी मिली है, जिससे उनकी पहचान पुख्ता हुई.

पूरे परिवार के साथ पार्टी में हुए थे शामिल

जानकारी के मुताबिक, अभिषेक कंकड़बाग इलाके के रहने वाले थे. रविवार रात वह रामकृष्ण नगर इलाके में एक पार्टी में फैमिली के साथ गए थे. रात के करीब 10 बजे उन्होंने पत्नी और बच्चों को घर भेज दिया और वे खुद वहीं रुक गए. इसके बाद रात करीब 1 बजे उन्होंने पत्नी को फोन किया और बताया कि, मेरा एक्सीडेंट हो गया है. इसके बाद से उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था. कोई संपर्क नहीं होने के कारण पुलिस को बैंक मैनेजर के लापता होने की सूचना दी गई.

सीसीटीवी फुटेज में क्या दिखा ?

वहीं, आज बैंक मैनेजर का शव मिलने से हड़कंप मच गया. इधर, पुलिस को घटना के दिन का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें अभिषेक वरुण रात करीब 10:48 बजे अकेले स्कूटी से जाते हुए नजर आ रहे हैं. फुटेज में वह लड़खड़ाते हुए दिख रहे हैं. जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि, कहीं उन्होंने कोई नशा तो नहीं किया था. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

Also Read: Mokama Munger Highway: NH-80 पर सफर करने वालों को नहीं झेलना पड़ेगा जाम, यहां बाईपास बनाने की है योजना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version