Patna News: पटना का मीठापुर एजुकेशनल हब के रूप में जाना जाता है. इसकी वजह है कि यहां 6 से अधिक यूनिवर्सिटी और संस्थान हैं. अब यहां स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSS) बनाया जा रहा है. यह CSS जुलाई तक बनकर तैयार हो जाएगा. इसमें एक ही जगह पर बैंक से लेकर पार्लर तक की सुविधा मिलेगी. G+2 इस बिल्डिंग को, जिसे 30 करोड़ रुपए की लागत से 26 हजार वर्गफुट क्षेत्र में तैयार किया जा रहा है. इसमें सबसे खास बात यह है कि यहां ओपन एयर कैफे और ओपन एयर थिएटर की भी सुविधा उपलब्ध होगी. मीठापुर का यह इलाका मेट्रो से भी जुड़ेगा जिससे यहां आना-जाना बेहद आसान हो जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें