Patna News: पटना में देश के ऊर्जा मंत्रियों का सम्मेलन आज, मनोहर लाल खट्टर करेंगे विजन 2030 पर चर्चा

Patna News: बिहार की ओर से इस बैठक में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव प्रतिनिधित्व करेंगे. यह सम्मेलन मूल रूप से 17 जून को आयोजित होना था, लेकिन प्रशासनिक कारणों से इसे 24 जून के लिए पुनर्निर्धारित किया गया.

By Ashish Jha | June 24, 2025 8:48 AM
an image

Patna News: पटना. बिहार की राजधानी पटना में देश के ऊर्जा मंत्रियों का क्षेत्रीय सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें पूर्वी भारत के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ऊर्जा मंत्री हिस्सा लेंगे. यह सम्मेलन मंगलवार को पटना स्थित होटल ताज में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर स्वयं कर रहे हैं. सम्मेलन में बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और केंद्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार के ऊर्जा मंत्री शामिल होंगे. बिहार की ओर से इस बैठक में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव प्रतिनिधित्व करेंगे. यह सम्मेलन मूल रूप से 17 जून को आयोजित होना था, लेकिन प्रशासनिक कारणों से इसे 24 जून के लिए पुनर्निर्धारित किया गया.

विजन 2030 पर होगा मंथन

ऊर्जा सचिव मनोज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि इस क्षेत्रीय सम्मेलन में ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े कई अहम और रणनीतिक विषयों पर विचार-विमर्श होगा, जिनमें वर्ष 2030 तक बिजली की उपलब्धता और खपत के लक्ष्य, ट्रांसमिशन क्षमता का विस्तार और मजबूती, साइबर सुरक्षा के लिहाज से ऊर्जा नेटवर्क की सुरक्षा, आपातकालीन परिस्थितियों में ट्रांसमिशन सिस्टम की त्वरित बहाली, द्वीप क्षेत्रों की बिजली प्रणाली की बेहतर योजना और क्रियान्वयन, डिस्कॉम (वितरण कंपनियों) की वित्तीय स्थिति में सुधार, ऊर्जा क्षेत्र में आधुनिक तकनीक और डिजिटलीकरण के उपाय पर चर्चा होगी.

स्थायी ऊर्जा समाधान की होगी तलाश

ऊर्जा सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि बैठक में अक्षय ऊर्जा के विकास और स्थिरता को बढ़ावा, ऊर्जा संरक्षण एवं दक्षता बढ़ाने के लिए नई नीतियां, विद्युत क्षेत्र में सार्वजनिक-निजी भागीदारी के अवसर, क्षेत्रीय सहयोग और विकास की उम्मीद आदि विषयों को भी शामिल किया गया है. यह सम्मेलन पूर्वी भारत के ऊर्जा क्षेत्र को एकीकृत करने और राज्यों के बीच सहयोग बढ़ाने का अवसर माना जा रहा है. इससे बिजली की आपूर्ति, वितरण, और प्रबंधन में सुधार के साथ-साथ नवाचार को भी बढ़ावा मिलेगा. विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के क्षेत्रीय मंचों से ऊर्जा क्षेत्र में तेजी से विकास हो सकता है और स्थायी ऊर्जा समाधान खोजने में मदद मिलेगी.

Also Read: Bihar Cabinet Meeting: बिहार के 6 शहरों में खुलेंगे एयरपोर्ट, केंद्र सरकार से समझौते पर कैबिनेट की मुहर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version