Patna News: नशे में धुत चालक ने 6 लोगों पर चढ़ाई कार, आक्रोशित लोगों ने पकड़कर की धुनाई
Patna News: बिहार की राजधानी पटना में नशे में धुत चालक ने 6 लोगों पर कार चढ़ा दी है. जिससे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के नंदगांव मेन रोड की बताई जा रही हैं.
By Abhinandan Pandey | December 8, 2024 12:55 PM
Patna News: बिहार की राजधानी पटना में नशे में धुत चालक ने 6 लोगों पर कार चढ़ा दी है. जिससे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के नंदगांव मेन रोड की बताई जा रही हैं. हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि नंदगांव मेन रोड पर एक तेज रफ्तार कार खड़ी टेंपो में टकराती है. इस कार की चपेट में साइकिल और बाइक सवार भी आ जाते हैं. जिसमें 6 लोग घायल हो जाते हैं.
मिली जानकारी के अनुसार घायलों को स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. बता दें कि इस हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने कार चालक को घेर लिया और पिटाई भी की है.
पुलिस ने क्या कहा?
शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि ड्राइवर नशे में था. उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उसकी गाड़ी भी जब्त कर ली गई है. जो लोग घायल थे, वो फिलहाल खतरे से बाहर हैं. पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया था. सभी फिलहाल सुरक्षित हैं. चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.