Patna News: शराबी पति की पत्नी ने की पुलिस में शिकायत, दुखी होकर पति ने उठा लिया ये कदम

Patna News: बिहार के पटना जिलामें दानापुर में शराब पीकर पत्नी से झगड़ा करने के बाद एक सिपाही को पत्नी ने पुलिस के हवाले कर दिया. थाने में बंद सिपाही ने आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे समय रहते बचा लिया. मामले की जांच जारी है, आरोपी अब ठीक है.

By Anshuman Parashar | January 27, 2025 10:15 PM
an image

Patna News: पटना जिले के दानापुर थाना क्षेत्र के मनेर के खासपुर निवासी सिपाही राय ने शराब के नशे में अपनी पत्नी से झगड़ा किया, जिसके बाद पत्नी रीना देवी ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. घटना रविवार शाम की है, जब सिपाही राय ने शराब पीने को लेकर पत्नी से विवाद किया. रीना देवी ने शराब की लत से तंग आकर पुलिस को सूचना दी और बताया कि उसके पति ने मना करने के बावजूद शराब पीकर घर वापस लौटे थे.

हाजत में आत्महत्या की कोशिश

सोमवार को पुलिस ने सिपाही राय को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया और दानापुर थाने लेकर आई. हाजत में बंद होने के बाद सिपाही राय ने आत्महत्या करने की कोशिश की. उसने अपने दांतों से कलाई की नस काट ली। हाजत में मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे रोका और उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के बाद सिपाही राय को फिर से थाने लाया गया, और उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.

सिपाही का बयान

सिपाही राय का कहना था कि वह ट्रैक्टर चलाकर शाम को घर लौटा था और उसे लगता था कि पत्नी अब उसके साथ नहीं रहना चाहती है. उसने बताया कि उसके माता-पिता नहीं हैं और तीन भाई बाहर रहते हैं, जिससे वह अकेला महसूस कर रहा था और निराशा के कारण आत्महत्या का प्रयास किया.

ये भी पढ़े: बेतिया में अपराध की बड़ी साजिश का हुआ पर्दाफाश , पुलिस ने हथियार के साथ 6 को किया गिरफ्तार

पत्नी का दुख और चिंता

पत्नी रीना देवी ने स्पष्ट किया कि वह शराब की लत से तंग आ चुकी थी, और उसकी कोशिश थी कि वह अपने पति को इस नशे की आदत से बाहर निकाले. पुलिस ने आरोपी की चिकित्सा जांच के बाद उसकी स्थिति ठीक पाई और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने इस घटना पर कहा कि आरोपी की स्थिति अब स्थिर है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version