कैलाशपति मिश्र/Patna News: आय से अधिक संपत्ति मामले में पटना के जेल बंद आईएएस अधिकारी संजीव हंस के साथ सूर्खियों में आए रिशुश्री की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. रिशुश्री और उनके लिए काम करने वाले ट्रेवल एजेंटस पर पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की थी. ईडी के इस कार्रवाई में कई रिशुश्री और राज्य सरकार के कई आलाधिकारियों के मिलीभगत के अहम सबूत मिले. ईडी ने सबूत जुटाने के लिए बिहार समेत कई राज्यों के ट्रेवल एजेंट्स के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी, जिसमें यह सबूत मिले हैं कि रिशुश्री के निर्देश पर ट्रेवल एजेंट्स ने बिहार सरकार के कई आला अधिकारी और उनके परिजनों को देश-विदेश की यात्राएं कराई हैं.
संबंधित खबर
और खबरें