पटना में विदेशी शराब की फैक्ट्री जैसा गोदाम पकड़ा गया, 3174 लीटर के साथ तीन तस्कर धरे गए

Patna News: पटना के फतुहा में पुलिस ने एक गोदाम से 3174 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. छापेमारी में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. शराब पिकअप और कार से बाहर भेजी जा रही थी. मामला शराब तस्करी के संगठित नेटवर्क से जुड़ा बताया जा रहा है.

By Anshuman Parashar | July 2, 2025 8:50 AM
an image

Patna News: पटना जिले के फतुहा में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मकसूदपुर गांव में एक गोदाम से 3174 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.

गुप्त सूचना पर पहुंची टीम, दो गाड़ियां भी जब्त

फतुहा SDPO अवधेश प्रसाद को गुप्त सूचना मिली कि मकसूदपुर गांव में एक गोदाम में भारी मात्रा में शराब छिपाकर रखी गई है और जल्द ही उसे बाहर भेजा जाने वाला है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारा. छानबीन में एक पिकअप और एक शेवरले गाड़ी से अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुईं.

गोदाम मालिक समेत तीन आरोपित दबोचे गए

छापेमारी के दौरान पुलिस ने गोदाम मालिक एहतशाम उद्दीन को मौके से गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि पिकअप वाहन का चालक विपुल यादव उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का रहने वाला है. एहतशाम की निशानदेही पर इस धंधे से जुड़े तीसरे शख्स विक्की कुमार उर्फ संजय को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जो फतुहा के सोनारू गांव का निवासी है.

Also Readबिहार में 11 साल लीव-इन में रहने के बाद प्रेमी ने कर दिया बड़ा कांड, अपने नाम से बेच दी प्रेमिका की जमीन

शराब माफिया नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह सिर्फ एक खेप नहीं, बल्कि बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ चल रही है ताकि इस तस्करी से जुड़े अन्य नामों और ठिकानों का भी पता लगाया जा सके. गोदाम, गाड़ियां और शराब जब्त कर ली गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version