Patna News: जेडीयू MLC संजय सिंह के आवास में लगी आग, मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां

Patna News: सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी अर्णव कुमार ने बताया कि वायरलेस के जरिए सूचना मिली थी कि एमएलसी संजय सिंह के आवास पर आग लगी है, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दमकल की टीम पहुंची है.

By Ashish Jha | June 12, 2025 2:12 PM
feature

Patna News: पटना. राजधानी पटना में जेडीयू एमएलसी संजय सिंह के आवास में भीषण आग लग गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है. आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है.

दमकल विभाग ने की त्वरित कार्रवाई

मौके पर पहुंचे सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी अर्णव कुमार ने बताया कि वायरलेस के जरिए सूचना मिली थी कि एमएलसी संजय सिंह के आवास पर आग लगी है, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दमकल की टीम पहुंची है. आग को काबू करने का प्रयास किया जा रहा है.

हो सकती थी बड़ी क्षति

जानकारी के अनुसार, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. अगलगी की इस घटना में घर में रखे कई सामानों के जलकर नष्ट होने की बात सामने आ रही है. गनीमत की बात रही की समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना आज एक बड़ा हादसा हो सकता था.

Also Read: बिहार में बिजली खपत का बना नया रिकॉर्ड, भीषण गर्मी में पहुंची 8303 मेगावाट तक डिमांड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version