Patna News: पटना एयरपोर्ट के इस बिल्डिंग में लगी आग! गैस कटर से निकली चिंगारी ने मचाई तबाही

Patna News: पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट की पुरानी बिल्डिंग में आग लग गयी है. गैस कटर से निकली चिंगारी ने भयानक आग का रूप ले लिया. मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | July 10, 2025 3:26 PM
an image

Patna News: राजधानी पटना से बड़ी खबर है. पटना एयरपोर्ट (जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे) की पुरानी बिल्डिंग में आग लग गयी है. आग लगने की जानकारी तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गयी, जिसके बाद कई टीमें मौके पर पहुंची. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. घटना सुबह 9.15 बजे की है.

गैस कटर से निकली चिंगारी

जानकारी के मुताबिक, पटना एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल भवन को तोड़ा जा रहा है. इसी दौरान गैस कटर से कटाई का काम किया जा रहा था. आशंका जताई जा रही है कि गैस कटर से निकली चिंगारी के कारण वहां मौजूद किसी सामान में आग लग गई. आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया, लेकिन समय रहते सभी को बाहर निकाल लिया गया.

घटना में कोई हताहत नहीं

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और तेजी से बचावकार्य शुरू किया गया. सौभाग्य से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और आग सिर्फ एक सीमित हिस्से में फैली थी, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई.

ALSO READ: Voter List Case: ‘सुप्रीम सुनवाई’ के दौरान कपिल सिब्ब्ल ने चुनाव आयोग पर दागे सवाल, बोले- “क्या उनके पास सबूत है?”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version