Patna News: पटना में मछुआरे की गोली मारकर हत्या, रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
Patna News: पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र में एक मछुआरे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया है. घटना के विरोध में आक्रोशितों ने NH-31 को जाम कर दिया है.
By Abhinandan Pandey | December 25, 2024 11:22 AM
Patna News: पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र में रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने एक मछुआरे को गोली मार दी है. इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई. घटना के विरोध में आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने नवादा गेट के पास NH-31 को जाम कर दिया है. मृतक की पहचान नवादा गांव के 45 वर्षीय महेंद्र सहनी के रूप में की गई है.
रंगदारी का विरोध करने पर मारी गोली
परिजनों ने बताया कि मंगलवार को महेंद्र सहनी 20 मछुआरों के साथ मछली पकड़ने नाव से छतरपुरा गंगा घाट की ओर जा रहे थे. इसी दौरान मोर और बरहपुर गांव के बीच अज्ञात अपराधियों ने रोक लिया और रंगदारी मांगी. इस बात का विरोध करने पर बदमाशों ने मछुआरे के सीने में गोली मार दी. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के क्रम में देर रात उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने बताया कि पहले भी अपराधियों ने रंगदारी मांगी थी. जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी, लेकिन रंगदारों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रत्येक नाव से 1-1 हजार की डिमांड की जाती है. रंगदारी नहीं देने पर धमकी दी जाती है. मृतक अपने घर में कमाने वाला इकलौता इंसान था. मोकामा थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने बताया कि मामले की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है. अपराधियों की तलाश की जा रही है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.