Patna News: पटना जंक्शन पर बिहार पुलिस और सेना की वर्दी के साथ 5 गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

Patna News: पटना जंक्शन पर रेलवे पुलिस द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान 5 शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से बिहार पुलिस और सेना की वर्दी मिली है.

By Paritosh Shahi | December 19, 2024 11:00 PM
an image

Patna News: पटना जंक्शन पर आने वाले यात्रियों द्वारा लगातार ठगी की शिकायत दर्ज की जा रही थी. रेलवे पुलिस पर आरोप लगाया जा रहा था कि इन घटनाओं को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज पटना जंक्शन पर रेलवे पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया.  इस दौरान अपराधियों में हड़कंप देखने को मिला. रेलवे पुलिस ने पटना जंक्शन से एक शातिर गैंग को गिरफ्तार किया जिसमें पांच लोग शामिल थे.  

क्या-क्या बरामद हुआ

पटना जंक्शन पर रेलवे पुलिस ने जिस गैंग को गिरफ्तार किया है उन लोगों के पास से 2 ट्रॉली बैग , 2 पिट्ठू बैग और एक प्लास्टिक बैग जब्त किया है. इन बैगों से रेलवे पुलिस ने बिहार पुलिस और सेना की वर्दी और बेल्ट बरामद किया गया है. रेलवे पुलिस का कहना है कि चोर इन वर्दियों का इस्तेमाल ट्रेनों में यात्रियों को डराने धमकाने के लिए करते थे.

पटना रेलवे एसपी ने दी जानकारी

पटना रेलवे एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण को लेकर गहन चेकिंग अभियान पटना जंक्शन के सभी प्लेटफॉर्म पर चलाया जा रहा है. इसी बीच प्लेटफॉर्म नंबर- 10 पर रेलवे पुलिस को देखकर 5 अपराधी भागने लगे. इसके बाद रेलवे पुलिस ने दौड़ लगाकर सभी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होने वालों का नाम- छोटू कुमार, राजा कुमार, मो शाहिद, धनंजय कुमार और सीताराम है.

आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी पुलिस

रेलवे एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि रेलवे पुलिस सभी पांच चोरों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. फिलहाल रेलवे पुलिस बरामद सामानों के मालिकों का पता लगाने में जुटी है. साथ ही पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है जो ऐसे कृत्यों को बड़े स्तर पर प्लान करते हैं.

इसे भी पढ़ें: Patna Metro पर आया बड़ा अपडेट, सामने आई स्टेशन की तस्वीर, जानें कब होगी शुरू

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version