सुबह 10 बजे से 6 बजे तक मुफ्त में परामर्श
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक गैस्ट्रोइंट्रोलॉजिस्ट डॉ. राम किशोर सिंह द्वारा ओपीडी में मरीजों को परामर्श दिया जा रहा है. हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. बीबी भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सप्ताह सीबीसी, एलएफटी, केएफटी, यूरीन कल्चर सहित कई पैथोलॉजिकल टेस्ट और अल्ट्रासाउंड पर 50 फीसदी तक की छूट दी जा रही है.
पेट की समस्याओं का समय पर कराएं इलाज
डॉ. भारती ने कहा कि हमारा उद्देश्य यह है कि लोग पेट से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से लें और समय पर इलाज कराएं. कई बार लोग शुरुआती लक्षणों को नजर अंदाज कर देते हैं, जो आगे चलकर बड़ी बीमारी बन सकती है.
समाज में जागरूकता फैला रहा हॉस्पिटल
उन्होंने यह भी बताया कि हर दिन करीब दो दर्जन मरीज पेट से जुड़ी समस्याओं के इलाज के लिए ओपीडी में पहुंच रहे हैं. फोर्ड हॉस्पिटल की यह पहल न केवल आम लोगों को किफायती इलाज मुहैया करा रही है, बल्कि पेट संबंधी रोगों के प्रति समाज में जागरूकता भी फैला रही है.