पटना के फोर्ड हॉस्पिटल में गैस्ट्रो अभियान, मरीजों को मिल रही खास राहत

Patna News: डॉ. भारती ने कहा कि हमारा उद्देश्य यह है कि लोग पेट से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से लें और समय पर इलाज कराएं. कई बार लोग शुरुआती लक्षणों को नजर अंदाज कर देते हैं, जो आगे चलकर बड़ी बीमारी बन सकती है.

By Shashank Baranwal | June 6, 2025 12:54 PM
an image

Patna News: पेट संबंधी बीमारियों को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पटना स्थित फोर्ड हॉस्पिटल में ‘गैस्ट्रो सप्ताह’ मनाया जा रहा है. सोमवार से शनिवार तक चलने वाले इस अभियान के तहत मरीजों को ओपीडी में मुफ्त में परामर्श और विभिन्न जांचों में विशेष छूट प्रदान की जा रही है.

सुबह 10 बजे से 6 बजे तक मुफ्त में परामर्श

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक गैस्ट्रोइंट्रोलॉजिस्ट डॉ. राम किशोर सिंह द्वारा ओपीडी में मरीजों को परामर्श दिया जा रहा है. हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. बीबी भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सप्ताह सीबीसी, एलएफटी, केएफटी, यूरीन कल्चर सहित कई पैथोलॉजिकल टेस्ट और अल्ट्रासाउंड पर 50 फीसदी तक की छूट दी जा रही है.

पेट की समस्याओं का समय पर कराएं इलाज

डॉ. भारती ने कहा कि हमारा उद्देश्य यह है कि लोग पेट से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से लें और समय पर इलाज कराएं. कई बार लोग शुरुआती लक्षणों को नजर अंदाज कर देते हैं, जो आगे चलकर बड़ी बीमारी बन सकती है.

समाज में जागरूकता फैला रहा हॉस्पिटल

उन्होंने यह भी बताया कि हर दिन करीब दो दर्जन मरीज पेट से जुड़ी समस्याओं के इलाज के लिए ओपीडी में पहुंच रहे हैं. फोर्ड हॉस्पिटल की यह पहल न केवल आम लोगों को किफायती इलाज मुहैया करा रही है, बल्कि पेट संबंधी रोगों के प्रति समाज में जागरूकता भी फैला रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version