Patna News: 15 महीने में तैयार होगा भद्र घाट से दीदारगंज तक फोरलेन, मारूफगंज मंडी को मिलेगा वैकल्पिक रास्ता
Patna News: आठ किमी लंबी फोरलेन से तख्त श्री हरिमंदिरजी, पटना साहिब आने-जानेवाले को भी सुविधा होगी.
By Ashish Jha | March 26, 2025 9:30 AM
Patna News: पटना. जेपी गंगा पथ के समानांतर भद्र घाट से दीदारगंज तक फोरलेन सड़क 15 माह तैयार होगी. बीएसआरडीसीएल ने इस सड़क के लिए निविदा जारी कर दी है. 15 अप्रैल तक ठेकेदार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 17 अप्रैल को टेक्निकल बीड खुलेगा. इसके बनने से पटना सिटी के लोगों को जेपी गंगा पथ के अलावे आवागमन के लिए एक नया वैकल्पिक मार्ग मिलेगा. आठ किमी लंबी फोरलेन से तख्त श्री हरिमंदिरजी, पटना साहिब आने-जानेवाले को भी सुविधा होगी.
मारूफगंज मंडी को भी होगा लाभ
फोरलेन सड़क बनने से मारूफगंज मंडी में आने-जानेवाले मालवाहकों को भी काफी सुविधा होगी. इस मंडी के मालवाहक को पटना सिटी शहर में प्रवेश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पिछले हिस्से से ही फोरलेन सड़क के सहारे निर्धारित स्थल पर पहुंच सकेंगे. आमतौर पर मंडी में आनेवाले मालवाहक वाहन शहर में प्रवेश करते हुए मंडी को पहुंचते हैं. जिस कारण जहां शहर में जाम लगता है, वहीं मंडी तक पहुंचने में वाहन को काफी समय लगता है. इस फोरलेन बनने के बाद मालवाहक वाहन काफी कम समय में मंडी तक आवागमन कर सकते हैं.
अब नहीं जाना अशोक राजपथ
जेपी गंगा पथ पर भद्र घाट से पटना घाट के बीच आवागमन शुरू हो चुका है. इस मार्ग पर यात्रा शुरू होने से पटना में जाम से राहत तो मिली ही, साथ ही समय की भी बचत हो रही है. अक्सर गायघाट से पटना सिटी जाने के लिए अशोक राजपथ पर जाम लगता था. अब इस मार्ग के खुलने से अशोक राजपथ जाने की जरूरत नहीं हो रही है. अब लोग सीधे भद्र घाट से पटना घाट निकल जाते हैं. इससे जाम में फंसने से लोग बच जाते हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.