Patna News: पटना में चार थानेदार सस्पेंड, 7 थानों में नए इंस्पेक्टर

Patna News: पटना में एसएसपी अवकाश कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार थाना प्रभारियों को लाइन क्लोज कर दिया है. वहीं सात थानों में नए इंस्पेक्टरों की तैनाती की गई है. इसके अलावा लंबित कांडों के निष्पादन हेतु पर्यवेक्षी पदाधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं.

By Rani | June 8, 2025 1:06 PM
an image

Patna News: पटना के चार थानेदारों को लाइन क्लोज किया गया है. साथ ही सात थानों में नए इंस्पेक्टर की तैनाती की गई है. वहीं, तीनों थानों में लंबित कांडों का निष्पादन करने के लिए नए पर्यवेक्षी पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. शनिवार की शाम एसएसपी अवकाश कुमार ने इसकी अधिसूचना जारी की है.

कौन कहां भेजे गए?

जानकारी के अनुसार बुद्धा कॉलोनी थानेदार सदानंद साह, पाटलिपुत्र थानेदार राजकिशोर कुमार, बिहटा थानेदार राजकुमार पांडेय और पंडारक थानेदार सह दारोगा साधना कुमारी को लाइन हाजिर किया गया है. बता दें कि साधना कुमारी को छोड़ लाइन हाजिर होने वाले सभी थानेदार इंस्पेक्टर संवर्ग के हैं. उनके स्थान पर दीघा कांड पर्यवेक्षी पदाधिकारी सह इंस्पेक्टर विजय कुमार यादवेंदु को बुद्धा कॉलोनी, खगौल थानेदार को पाटलिपुत्र और खगौल कांड पर्यवेक्षी पदाधिकारी शशि कुमार राणा को बिहटा थाने की कमान मिली है.

पंडारक थाने की कमान अपर थानेदार के हाथ में

इसके अलावा पंडारक थाने की कमान अभी अपर थानेदार के हाथ में दी गई है. नवगछिया से आए इंस्पेक्टर राहुल कुमार को आलमगंज, साइबर थाने में तैनात अमित कुमार को हवाईअड्डा, फुलवारीशरीफ कांड पर्यवेक्षी पदाधिकारी राजकुमार सिंह को खगौल और हवाईअड्डा थानेदार को मोकामा का नया थानेदार नियुक्त किया गया है. मोकामा थानेदार महेश्वर प्रसाद को दीघा थाना कांड पर्यवेक्षी पदाधिकारी, आलमगंज थानेदार राजीव कुमार को फुलवारीशरीफ कांड पर्यवेक्षी पदाधिकारी एवं पुलिस लाइन से कुमार अभिनव को खगौल व शाहपुर थानों के कांड पर्यवेक्षी पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Honor Killing: गला घोंटा, फिर बालू में दफनाया शव…गोपालगंज में ऑनर किलिंग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version